संजय राऊत ने दायर किया जमानत आवेदन, हो सकती है सुनवाई 

Sanjay Raut files bail application, may be heard
संजय राऊत ने दायर किया जमानत आवेदन, हो सकती है सुनवाई 
मनी लांड्रिंग मामला संजय राऊत ने दायर किया जमानत आवेदन, हो सकती है सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मुंबर्ई कि विशेष अदालत में जमानत आवेदन दायर किया है। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई हो सकती है। विशेष अदालत ने 5 सितंबर को राऊत की न्यायिक हिरासत को 19 सितंबर तक के लिए बढा दिया था। फिलहाल राऊत मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। जमानत आवेदन में राऊत ने खुद पर लगे आरोपों को तथ्यहीन बताते हुए उनका खंडन करते हुए कोर्ट से जमानत प्रदान करने का आग्रह किया है। गोरेगांव स्थित पत्रा चाल के पुनर्विकास से जुड़े प्रोजेक्ट में पायी गई वित्तीय अनियमितता के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिग कानून की धाराओं के तहत शिवेसना सांसद राऊत को 1 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था।  

 

Created On :   7 Sept 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story