पत्नी के बैंक खाते में आए पैसों को लेकर गोलमाल जवाब दे रहे संजय राऊत

Sanjay Raut giving a breakup reply about the money in wifes bank account
पत्नी के बैंक खाते में आए पैसों को लेकर गोलमाल जवाब दे रहे संजय राऊत
 ईडी का दावा  पत्नी के बैंक खाते में आए पैसों को लेकर गोलमाल जवाब दे रहे संजय राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रा चाल से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में कैद शिवसेना सांसद संजय राऊत अपनी पत्नी वर्षा के खाते में आए पैसों को लेकर स्पष्ट सफाई देने की बजाय इस बारे में गोलमोल जवाब दे रहे हैं। आरोपी राऊत की हिरासत को बढ़ाने की मांग को लेकर ईडी की ओर से कोर्ट में किए गए हिरासत में आवेदन में यह दावा किया गया है। हिरासत आवेदन में कहा गया है कि राऊत यह नहीं बता रहे हैं कि उनकी पत्नी के खाते में करीब 1.08 करोड रुपए क्यों जमा किए गए थे। इसलिए ईडी ने इस पहलू की जांच के लिए संबंधित बैंक से दस्तावेज मंगाए हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने खाते में पैसे जमा किए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए 5, 6 व 8 अगस्त को बुलाया गया है। ईडी ने बैंक से ये दस्तावेज तत्काल देने का आग्रह किया है। किंतु यह दस्तावेज 6 अगस्त तक मिलना अपेक्षित है। ईडी ने दावा किया है कि मामले में पैसों के नए ट्रेल के संकेत मिले हैं। इसकी जांच के लिए भी आरोपी की हिरासत जरुरी है। 
 

Created On :   4 Aug 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story