- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत बोले - 45 हजार से होने...
संजय राऊत बोले - 45 हजार से होने वाली थी भाजपा की हार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार की आहट के चलते अंधेरी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया है। सोमवार को अदालत परिसर में उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार को उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ता। इसलिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने का निर्णय किया है। कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री राऊत ने कहा कि मनसे प्रमुख ठाकरे की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा गया पत्र भाजपा की पटकथा का ही एक हिस्सा है। इससे पहले राऊत को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने पेश किया गया। क्योंकि राऊत की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो गई थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि कहा कि भाजपा ने अंधेरी में एक सर्वे कराया था। जिससे उन्हें आभास हुआ कि अंधेरी के विधानसभा उपचुनाव में उनके उम्मीदवार मुरजी पटेल की 45 हजार वोटों से पराजय होगी। इसलिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है।
Created On :   17 Oct 2022 9:22 PM IST