- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत ने कहा - आरोप लगाने वालो...
संजय राऊत ने कहा - आरोप लगाने वालो अब आदित्य से माफी मांगो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सालियन मौत मामले में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने अब मांग की है कि भाजपा के जिन नेताओं ने आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाए थे उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। सीबीआई की अगर यह रिपोर्ट है तो एक युवा नेता को क्यों बदनाम किया जा रहा था। पार्टी के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि देर से ही सही जिन लोगों ने आदित्य पर निचले स्तर पर जाकर आरोप लगाए थे उनके चरित्र हनन की कोशिश की, वे महाराष्ट्र को कलंकित करने वाले लोग हैं। वहीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस निचले स्तर की राजनीति शुरू की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले महाराष्ट्र में इस तरह की राजनीति नहीं होती थी।
मुझे इस गंदी राजनीति में शामिल नहीं होना-आदित्य
मामले में आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं इस गंदी राजनीति और कीचड़ में नहीं कूदना चाहता। जो आरोप लगा रहे थे अब उन्हें जवाब देना चाहिए।
पहले ही सबूत मिटा दिए गए-नितेश राणे
आदित्य पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता और विधायक नितेश राणे ने दावा किया कि सीबीआई ने जब तक मामले की जांच शुरू की तब तक सारे सबूत नष्ट कर दिए गए थे। यह काम इतनी सफाई से किया गया कि सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी उस घटना पर संदेह है। अगर मामले में कुछ गड़बड़ नहीं है तो घटना की सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने चाहिए।
Created On :   23 Nov 2022 9:49 PM IST