- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजे...
4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजे गए संजय राऊत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत को चार अगस्त तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी राऊत को जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोपहर दो बजे के करीब विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे की कोर्ट में पेश किया गया। ढाई बजे के बाद राऊत के हिरासत आवेदन पर सुनवाई शुरु हुई। इससे पहले ईडी के अधिकारियों की मौजूदगी में राऊत आरोपियों के लिए बनाए गए स्थान पर बैठे थे।
हर माह राऊत को दो लाख देता था प्रवीण राऊत
ईडी की ओर से पैरवी कर रहे विशेष सरकारी वकील हितेन वेणेगांवकर ने न्यायाधीश से राऊत को आठ दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में 112 करोड़ रुपए का गबन हुआ है। जिसमें से एक करोड़ रुपए के मनी ट्रेल का ब्यौरा ईडी के पास है। यह पैसे राऊत व उनकी पत्नी को मिले हैं। इसके अलावा इस मामले में आरोपी प्रवीण राऊत साल 2010 से साल 2015 के बीच आरोपी संजय राऊत को प्रति माह दो लाख रुपए देता था। इस प्रकरण में बडे पैमाने पर पैसों का लेनदेन नकद में हुआ है। जिससे अलीबाग में जमीन खरीदी गई है। एक तरह से पात्रा चाल घोटाला मामले में जो आपराधिक कमाई हुई राऊत व उसका परिवार सीधे तौर पर उसका लाभार्थी है। लिहाजा इस मामले की गहराई से जांच के लिए आरोपी को आठ दिनों तक के लिए
वहीं राऊत की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदरगी ने कहा कि आरोपी (राऊत) पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से अस्पष्ट हैं और राजनीतिक प्रतिशोध के चलते ये आरोप लगाए गए हैं। इसलिए ईडी की ओर से आठ दिनों तक के लिए हिरासत की मांग अतार्किक है। ईडी इससे पहले भी आरोपी से पूछताछ कर चुकी है। वे जांच में सहयोग करते रहे हैं लिहाजा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरुरत नजर नहीं आ रही है।
वकील को उपस्थित रहने की अनुमति, रात 10.30 बजे के बाद न हो पूछताछ
मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को चार अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीश ने अपने आदेश में साफ किया है कि ईडी आरोपी से चरण बद्ध तरीके से पूछताछ करेगी। रात साढे दस बजे के बाद ईडी राऊत से पूछताछ नहीं करेगी। पूछताछ के दौरान राऊत के वकील ईडी के कार्यालय में उपस्थित रह सकते हैं, लेकिन वे इतनी दूरी पर रहेंगे जहां से वे सिर्फ राऊत को देख सकेंगे लेकिन वे ईडी के सवालों को सुन नहीं पाएंगे। राऊत के वकील को ईडी की जांच में दखल देने की इजाजत नहीं होगी।
कोर्ट ने घर के भोजन व दवाओं के आवेदन को किया मंजूर
ईडी हिरासत में भेजे जाने के बाद राऊत के वकील की ओर से घर के भोजन व दवाओं को लेकर आवेदन किया गया। जिसका ईडी के वकील ने विरोध नहीं किया। इसके बाद न्यायाधीश ने राऊत के घर के भोजन व दवाओं के आवेदन को मंजूर कर लिया।
कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद आरोपी संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। जल्द ही संजय राऊत को अदालत से न्याय मिलेगा और वे ईडी की हिरासत से बाहर आएंगे।
क्या है पात्रा चाल घोटाला मामला
• गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में 47 एकड़ में स्थित पात्रा चाल में 672 परिवार रहते थे। साल 2008 में महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इसके पुनर्विकास का काम शुरू किया और गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसका ठेका दिया गया।
• गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पात्रा चाल के निवासियों को दिए जाने थे लेकिन इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी।
• लेकिन कंपनी ने पात्रा चाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी।
• मामले में दायर आरोपपत्र में प्रवीण राऊत, हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के सारंग वधावन, राकेश वधावन और गुरूआशीष कंट्रक्शन कंपनी का नाम भी आरोपियों में शामिल है।
क्या है संजय राऊत कनेक्शन
प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी में हिस्सेदार थीं। आरोप है कि प्रवीण को घोटाले में जो हिस्सा मिला था उसमें से उसने 1.6 करोड़ माधुरी के खाते में भेजे थे। इसमें से 55 लाख रुपए माधुरी ने संजय राऊत की पत्नी वर्षा को बिना ब्याज के कर्ज के रुप में दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल दादर में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था। ईडी ने इस मामले में वर्षा से पूछताछ भी की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने कर्ज की रकम लौटा दी है। ईडी इस मामले में प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
Created On :   1 Aug 2022 9:02 PM IST