संजय राऊत का बड़ा दावा - प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन की तैयारी शुरू

Sanjay Rauts big claim - preparations for political change have started once again in the state
संजय राऊत का बड़ा दावा - प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन की तैयारी शुरू
सरकार की स्थिरता को लेकर भ्रम संजय राऊत का बड़ा दावा - प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन की तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन के लिए तैयारी शुरू करने का दावा किया है। बुधवार को राऊत ने कहा कि हमने लगभग ढ़ाई साल पहले महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन किया था। अब हम एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन की तैयारी में लग गए हैं। राऊत ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने बीते दिनों कहा था कि राज्य में अगले दो महीनों में क्या होगा? यह कहा नहीं जा सकता है। उनके मन में शिंदे सरकार की स्थिरता को लेकर भ्रम की स्थिति है। इसका मतलब साफ है कि परदे के पीछे भूगर्भ में जो हलचल शुरू है इसकी भनक केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते उन्हें लग गई है। इस बीच शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे के बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पर राऊत ने कहा कि दोनों युवा नेता हैं। तेजस्वी ने बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की मदद से सत्ता परिवर्तन किया है। आदित्य के बिहार दौरे को राष्ट्रीय राजनीति की परिदृश्य के रूप में देखना चाहिए। वे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी जैसे देश भर के युवा नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

मुझे कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी 

राऊत ने कहा कि मुझे बीते 30 सालों से पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन शिंदे सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा ली है। मुझे पता चला है कि मेरी गतिविधियों पर कुछ लोग नजर रख रहे हैं। इसी कारण जेल में रहने के दौरान अदालत जाते समय मुझे अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा के साथ में ले जाया जाता था। सरकार को यह मालूम होते हुई भी मेरी सुरक्षा को हटा लिया गया। सरकार मेरी जान से खिलवाड़ कर रही है। मगर मैं शिंदे सरकार से सुरक्षा नहीं मांगूंगा। मेरे साथ यदि कुछ हुआ तो उसके लिए शिंदे सरकार ही जिम्मेदार होगी। 

 

Created On :   23 Nov 2022 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story