- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोप साबित हुए तो भाजपा के नाम पर...
आरोप साबित हुए तो भाजपा के नाम पर लिख दूंगा अपनी जमीन, आदित्य बोले - देश में लोकतंत्र नहीं दबावतंत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से संपत्ति जब्त किए जाने के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा पर हमला बोला है। इसके जवाब में भाजपा ने भी राऊत पर पलटवार किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में राऊत ने कहा कि यदि यह साबित हो गया कि मैंने मनी लॉन्ड्रिंग से मिले पैसों से जमीन खरीदी है तो मैं अपनी बची हुई जमीन को भाजपा के नाम पर लिख दूंगा। मुझ पर लगे आरोप साबित हो गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। राऊत ने कहा कि भाजपा ने अपनी कब्र खोदना शुरू कर दिया है। मैं झूठे आरोपों से डरता नहीं है। मैं घुटने टेकने वाला नहीं बल्कि लड़ने वाला आदमी हूं। मैं चुप नहीं बैठूंगा। राऊत ने कहा कि भाजपा ज्यादा से ज्यादा क्या करेगी? मुझे जेल में डालेगी ? गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या की तरह मेरी हत्या कराएगी? मैं इन सबके लिए तैयार हूं। राऊत ने कहा कि मेरे कारण राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बन सकी और अब मैं महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने में भाजपा का सहयोग नहीं कर रहा हूं। इसलिए बदले की राजनीतिक के तहत कार्रवाई की जा रही है। मुझे ईडी की कार्रवाई का आश्चर्य नहीं है। राऊत ने कहा कि दादर के मेरे फ्लैट में मेरे बेटी और परिवार रहता है। मैंने अपनी मेहनत की कमाई से संपत्ति खरीदी है। मुझे महाराष्ट्र अच्छी तरह से पहचानता है।
देश में लोकतंत्र नहीं दबावतंत्र - आदित्य ठाकरे
प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि राऊत के खिलाफ बदले की भावना से ईडी ने कार्रवाई की है। देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि दबावतंत्र चल रहा है।
राऊत पर दबाव डालने की कोशिश- पाटील
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि ईडी को कम से नोटिस देने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन ईडी राऊत पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार महाविकास आघाड़ी के नेताओं को बदनाम करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
केंद्र सरकार की दशहत पैदा करने की कोशिश - पटोले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई के जरिए दशहत पैदा करने की कोशिश कर रही है। महाविकास आघाडी केंद्र सरकार के दशहतवादी कृत्य का जमकर मुकाबला करेगी। ईडी की कार्रवाई का महाविकास आघाडी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महाविकास आघाडी के नेता जनता के बीच जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से रखेंगे।
अदालत में अपना पक्ष रखें राऊत- पाटील
कोल्हापुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राऊत भाजपा को अपनी संपत्ति दान करने के बजाय यदि उनके खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई हुई है तो वो अदालत में अपना पक्ष रख सकते हैं। जबकि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि ईडी को मुंबई के गोरेगांव के पत्रा चाल घोटाला मामले में भी राऊत की जांच करनी चाहिए।
राऊत के समर्थन पर सड़क पर उतरे शिवसेना के कार्यकर्ता
राऊत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता देर शाम को भांडूप में सड़क पर उतर आए। राऊत के कार्यालय के सामने शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेजाबी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा हमसे डरती है। इसलिए ईडी को आगे करती है।
Created On :   5 April 2022 8:56 PM IST