- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमैया बाप-बेटे जरुर जाएंगे जेल
सोमैया बाप-बेटे जरुर जाएंगे जेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने लगातार दूसरे दिन भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर निशाना साधा। बुधवार को राऊत ने दावा करते हुए कहा कि किरीट सोमैया और उनके बेटे मुंबई मनपा में भाजपा नगरसेवक निल सोमैया निश्चित रूप से जेल में जाएंगे। राऊत ने कहा कि बाप-बेटे यानि किरीट और निल शत प्रतिशत जेल जाएंगे। राऊत ने कहा कि किरीट सोमैया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर बिल्डरों और व्यापारियों को धमकी देकर सैकडों करोड़ रुपए जुटाया है। राऊत ने कहा कि मुंबई उपनगर के 8 जेवीपीडी स्कीम के सुजीत नवाब नाम के भूखंड को सोमैया ने ईडी की धमकी देकर 110 करोड़ रुपए की जमीन को कौड़ियों की कीमत में अपने दोस्त बिल्डर अमित देसाई को दिला दिया है। इस जमीन सौदे में सोमैया ने ईडी के कौन से अधिकारी को 15 करोड़ रुपए दिए हैं, इस संबंध में ईडी स्पष्टीकरण दें। यदि ईडी ने खुलासा नहीं करती तो मैं उस अधिकारी का नाम जल्द सार्वजनिक करूंगा।
भाजपा घोषित करे की सोमैया के आरोपों से सहमत है
राऊत ने कहा कि मैंने सोमैया को रायगड के मुरुड तहसील के कोर्लई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का 19 बंगला दिखाने की चुनौती दी है। मुख्यमंत्री की पत्नि रश्मि ठाकरे द्वारा कोर्लई की जमीन का घर टैक्स भरने संबंधी दस्तावेज को किरीट सोमैया ने दिल्ली में मीडिया के सामने रखा। इस पर राऊत ने कहा कि सोमैया कौन हैं? मैं शिवसेना की ओर से जिम्मेदारी से बोल रहा हूं। भाजपा घोषित करें कि पार्टी सोमैया के आरोपों से सहमत है। राऊत ने कहा कि मैंने कहा था कि भाजपा के साढ़े तीन लोग जेल जाएंगे। मीडिया को अपेक्षा है कि मैं सभी नामों को बता दूं। लेकिन मैं अभी नामों का खुलासा नहीं करूंगा। जैसे-जैसे लोग जेल जाएंगे, वैसे-वैसे गिनती करते रहिए। राऊत ने कहा कि भाजपा बताए कि आईटी घोटाले से जुड़े अमोल काले कहां पर हैं? यदि भाजपा ने नहीं बताया तो हम उसको सामने लाएंगे।
मुख्यमंत्री का 19 बंगला होने का सोमैया का आरोप झूठा हैः सरपंच
दूसरी ओर रायगड के मुरुड तहसील के कोर्लई गांव के सरपंच प्रशांत मिसाल ने कहा कि सोमैया की ओर से मुख्यमंत्री का 19 बंगला होने का आरोप झूठा है। उन्होंने कहा कि साल 2009 में अन्वय नाईक ने रिसॉर्ट बनाने 18 घर बनाया था। लेकिन भूंखड तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में होने के चलते जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पूरा करने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद साल 2013-14 में नाईक ने बनाए गए 18 घरों को तोड़ कर उस भूखंड पर पेड़ लगा दिया। नाईक ने साल 2014 में इस भूखंड को रश्मि ठाकरे और मनीषा वायकर को बेच दिया था। इसके बाद साल 2019 में कोर्लई ग्राम पंचायत ने रश्मि और मनीषा से पूर्व में बनाए गए 18 घरों के टैक्स की मांग की थी। जिसका बाद में ऑनलाइन भुगतान किया गया। प्रशांत ने कहा कि साल 2021 में हमने प्रत्यक्ष जाकर भूखंड को देखा तो वहां पर एक भी घर नहीं थे। इसलिए घरों से टैक्स वसूली बंद कर दी गई है। फिलहाल उस भूखंड पर एक भी घर नहीं हैं। प्रशांत ने कहा कि रश्मि ठाकरे की ओर से ग्राम पंचायत को माफीनामा देने वाला सोमैया का दावा झूठा है। प्रशांत ने कहा कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य एक बार भी भूखंड को देखने के लिए नहीं आया है।
Created On :   16 Feb 2022 9:08 PM IST