खत्म होगी संजय राऊत की ईडी हिरासत, कोर्ट में होगी सुनवाई  

Sanjay Rauts ED custody will end, hearing will be held in court
खत्म होगी संजय राऊत की ईडी हिरासत, कोर्ट में होगी सुनवाई  
मनी लांड्रिंग मामला खत्म होगी संजय राऊत की ईडी हिरासत, कोर्ट में होगी सुनवाई  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के हिरासत को लेकर गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राऊत को को रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद राऊत को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद राऊत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। लिहाजा अब गुरुवार को तय होगा कि आगे राऊत कि हिरासत को कितने दिनों के लिए बढाया जाएगा। 

 

Created On :   3 Aug 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story