हाईकोर्ट बार चुनाव में संजय वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

sanjay verma elected president in high court bar election
हाईकोर्ट बार चुनाव में संजय वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित
हासिल की ऐतिहासिक जीत हाईकोर्ट बार चुनाव में संजय वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

डिजिटल डेस्क जबलपुर। करीब 3 साल बाद हुए मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के प्रतिष्ठित चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे अधिवक्ता संजय वर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अध्यक्ष बने। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी मनीष तिवारी को 5 सौ से अधिक वोटों से पराजित किया। वर्मा को 1039 वोट मिले, जबकि तिवारी को 571 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं इस पद के अन्य प्रत्याशी निर्मला नायक 125 व उमाशंकर शर्मा ने 75 वोट प्राप्त किए। रात 9 बजे परिणाम आते ही समर्थकों ने ढोल-धमाकों के बीच वर्मा को फूल-मालाओं से लाद दिया।
संजय वर्मा ने अपनी जीत हाईकोर्ट बार के पाँच बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. आदर्शमुनि त्रिवेदी को समर्पित की। साथ ही अपने पिता श्रमिक नेता इंटक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष कृपाशंकर वर्मा से मिले आदर्श को स्मरण किया। संजय वर्मा बोले कि वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी व पिता कृपाशंकर वर्मा से मिली सीख को अंगीकार कर अधिवक्ताओं के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने कोई कसर नहीं छोड़ूँगा।

 

Created On :   25 April 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story