सेना के परीक्षण में सफल रही सारंग, अब सीमा पर होगी तैनात

Sarang, which was successful in the militarys test, will now be deployed on the border
सेना के परीक्षण में सफल रही सारंग, अब सीमा पर होगी तैनात
सेना के परीक्षण में सफल रही सारंग, अब सीमा पर होगी तैनात

राजस्थान के फायरिंग रेंज में व्हीएफजे में बनाई गई तोप का परीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
व्हीएफजे में बनाई गई सारंग तोप सेना द्वारा किए गए रिलायबल फायरिंग परीक्षण में सफल रही है। तोप के परीक्षण में पास होने के बाद अब इसको सीमा पर तैनात करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार व्हीकल फैक्ट्री में तैयार की गई 155 एमएम 55 कैलीबर सारंग तोप का विगत दिनों राजस्थान के महाजन फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया। सारंग तोप के सेना द्वारा किए गए परीक्षण में पूरी क्षमताओं का आकलन किया गया। परीक्षण में तोप का प्रदर्शन सफल रहा। तोप के सफल रहने पर फैक्ट्री कर्मियों में भी हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि जीसीएफ के साथ व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में सारंग तोप बनाई जा रही हैं। इनका परीक्षण अभी एलपीआर खमरिया में किया जाता है। इन फैक्ट्रियों से जो तोपें सेना के सुपुर्द की गई हैं उनमें दो का राजस्थान में सेना के द्वारा परीक्षण किया गया।
40 किमी का टारगेट 
सारंग तोप 38 से 40 किमी की दूरी तक लक्ष्य साध सकती है। सेना के द्वारा इसका परीक्षण किए जाने के बाद अब इसे सीमा पर तैनात किया जा सकेगा।
व्हीकल में काम का विस्तार होगा 
इनका कहना है
व्हीकल फैक्ट्री में अपग्र्रेडेशन के बाद यहाँ पर निर्मित तोप को परीक्षण में सफल होने पर काम का िवस्तार होगा। परीक्षण में सफल होने पर तोप सेना की यूनिट में सप्लाई की जाएगी। 
राजीव कुमार, जनसंपर्क अधिकारी व्हीएफजे
 

Created On :   8 Feb 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story