सरस्वतीघाट का ब्रिज और कटंगा फ्लाई ओवर मंत्रालय में अटक गए, बजट के बाद प्रक्रिया थमी

Saraswatighat bridge and Katanga flyover stuck in ministry, process halted after budget
सरस्वतीघाट का ब्रिज और कटंगा फ्लाई ओवर मंत्रालय में अटक गए, बजट के बाद प्रक्रिया थमी
सरस्वतीघाट का ब्रिज और कटंगा फ्लाई ओवर मंत्रालय में अटक गए, बजट के बाद प्रक्रिया थमी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लम्हेटा से लम्हेटी केबल स्टे ब्रिज का निर्माण तो आरंभ हो गया, लेकिन इसी के साथ के दो और निर्माणों की प्रक्रिया को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। कटंगा तिराहा से नर्मदा रोड तक आधा किलोमीटर के दायरे में प्रस्तावित फ्लाई ओवर और सरस्वतीघाट से नर्मदा उस पार ग्वारी गाँव तक बनने वाला पिलर ब्रिज फिलहाल जल्द बनना आरंभ नहीं हो सकता है। लोक निर्माण विभाग सेतु की बैठक में बताया गया कि इन दोनों के निर्माण को लेकर अभी मंत्रालय से टेण्डर को फाइनल एनओसी नहीं मिल सकी है। बजट की कोई समस्या नहीं तो भी इनके निर्माणों को लेकर मामला अटका हुआ है। जिला प्रशासन ने भी लोक निर्माण विभाग सेतु शाखा से कटंगा फ्लाई ओवर, सरस्वतीघाट ब्रिज को लेकर जानकारी माँगी गई थी जिस पर विभाग के अधिकारियों ने पूरा मामला मंत्रालय में प्रक्रिया में होना बताया है।                       
गौरतलब है कि सरस्वतीघाट-ग्वारी गाँव का ब्रिज परिक्रमावासियों की माँग पर बन रहा है तो कटंगा फ्लाई ओवर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने बनाया जा रहा है। इन दोनों संरचनाओं के पूरा होने के बाद  जानकारों का कहना है कि बहुत बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। सरस्वतीघाट का ब्रिज पिछले 3 साल से बजट होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया तक नहीं पहुँच सका है। लोक निर्माण सेतु के ईई प्रभाकर सिंह परिहार कहते हैं कि स्थानीय स्तर पर प्रोसेस को पूरा कर लिया गया है। शेष जो भी आगे प्रक्रिया अपनाई जानी है वह लोक निर्माण के मंत्रालय से एनओसी के बाद पूरा होना है। उम्मीद यही है कि इनका निर्माण भी जल्द आरंभ होगा। 

Created On :   15 Feb 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story