बाल काटने से मना करने के संदेह में सरपंच व उसके पति पर हमला

Sarpanch and her husband attacked on suspicion of refusing to cut hair
बाल काटने से मना करने के संदेह में सरपंच व उसके पति पर हमला
बाल काटने से मना करने के संदेह में सरपंच व उसके पति पर हमला



-बेलखेड़ा में सगे भाइयों ने मचाया आतंक, फायरिंग कर हुए फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भैरव घाट में शनिवार की रात सगे भाइयों ने ग्राम सरपंच के घर पर हमला बोल दिया। दोनों ने मिलकर सरपंच और उसके पति से जमकर मारपीट की और फायरिंग कर फरार हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपियों को शक था कि उनके बाल काटने से नाई को मना किया गया था और यह फरमान सरपंच द्वारा जारी किए जाने की आशंका के चलते यह वारदात हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात महिला सरपंच खोबा बाई और उसके पति शंकर सिंह को घायलावस्था में इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाए जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात ग्राम के अरविंद सिंह व उसका भाई राजू उर्फ राजीव सिंह पहुँचे और आवाज देकर शंकर को बुलाया और लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर महिला सरपंच खोबा बाई अपने पति को बचाने दौड़ी तो उससे भी जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। हंगामा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने पर आरोपी राजू उर्फ राजीव ने कट्टे से फायर किया और आतंक मचाते हुए भाग गये। वहीं घायल शंकर सिंह का कहना है कि कट्टे से फायर किए जाने से उसके पैर में छर्रे लगे हैं। घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला...
प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि पिछले कुछ समय से गाँव में नाई की दुकान चलाने वाला अरविंद व उसके भाई राजीव के बाल और दाढ़ी काटने से मना कर रहा था और उनके बुलाने पर उनके घर नहीं जा रहा था। इस बात को लेकर आरोपियों को यह शंका थी कि सरपंच पति ने नाई को उनके बाल व दाढ़ी बनाने से मना किया है। इसी को लेकर उन्होंने बीती रात सरपंच के घर पर हमला बोल दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

Created On :   1 Aug 2021 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story