पुलिस से पंगा लेने वाले सरपंच की मौत - ताला थाना प्रभारी से छिना प्रभार

Sarpanch dies after being screwed by the police - lock-in charge from the police station in-charge
पुलिस से पंगा लेने वाले सरपंच की मौत - ताला थाना प्रभारी से छिना प्रभार
पुलिस से पंगा लेने वाले सरपंच की मौत - ताला थाना प्रभारी से छिना प्रभार

एसपी के कड़े कदम - 2 दिन में लाइन हाजिर किए गए 2 थानेदार, डीएसपी हेड क्वार्टर करेंगी जांच        
डिजिटल डेस्क सतना ।
ताला थाने के एक हेड कांस्टेबल सुमन रावत से पंगा लेनेे वाले ककलपुर के 58 वर्षीय सरपंच राममिलन  कोल की मौत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने थाना प्रभारी नारायण सिंह कुम्हरे को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच डीएसपी हेड क्वार्टर प्रभा किरण किरो को सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि हालांकि इस संबंध में उन्हें मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है, मगर प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़े कदम उठाए गए हैं।   
पीसी कोल को ताला और राजेश पटेल को बरौंधा की कमान  
बरौंधा के थाना प्रभारी पीसी कोल को ताला थाने का प्रभार सौंपा गया है, जबकि पुलिस लाइन में पदस्थ इंस्पेक्टर राजेश पटेल को बरौंधा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है, 2 दिन के अंदर जिले के 2 थानेदार लाइन हाजिर किए गए हैं। इससे पहले एसपी ने सिंहपुर के थाना प्रभारी जियाउल हक को लाइन में बुलाते हुए सिंहपुर की कमान सब इंस्पेक्टर संदीप चतुर्वेदी को सौंपी थी। 
हेड कांस्टेबल से बदसलूकी का आरोप 
ताला थाने के पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 26 फरवरी को रात 10 बजे हेड कांस्टेबल सुमन रावत थाने से अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि ककलपुर के सरपंच राममिलन पिता छोटा (58) के साथ अखिलेश पिता रामा साकेत (23) और वीरेन्द्र द्विवेदी पुत्र राममिलन (24) ने उनकी राह रोकी। तीनों शराब के नशे में थे। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल से शराब के लिए पैसे मांगे और इंकार करने पर बदसलूकी की। 
24 घंटे में गिरफ्तारी 
हेड कांस्टेबल की शिकायत पर 27 फरवरी को ताला थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा-353,341,387,323,294, 506 और 34 के तहत अपराध कायम किया गया। बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दिन तीनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। तीनों आरोपी 2 मार्च को मैहर उप जेल से जमानत पर बाहर आए। बताया गया है कि 8 मार्च को घर पर सरपंच की तबियत बिगड़ गई, परिजन इलाज के लिए रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां बीती रात मौत हो गई।  

Created On :   18 March 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story