- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna :Fire broke down in tyre godown, goods worth lacs got burnt
दैनिक भास्कर हिंदी: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

डिजिटल डेस्क, सतना। स्टेशन रोड पर उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब लोगों ने एक टायर शो-रूम की दूसरी और तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। दरअसल शो-रूम की दूसरी और तीसरी मंजिल में बना टायर का गोदाम बना हुआ है, जिसमें अचानक आग भड़क गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ी पानी ने आग पर काबू पाया है। बताया जाता है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग आस-पास की दुकानों तक फैल जाती। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित टायर गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई घटना की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। पुलिस के मुताबिक मझगवां निवासी भागवत प्रसाद गुप्ता पुत्र रामप्रताप गुप्ता ने स्टेशन रोड पर ग्रीन टॉकीज के पास तीन मंजिला भवन में टायर शोरुम खोल रखा है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर गोदाम बना है। सोमवार करीब शाम 6 बजे तीसरी मंजिल पर अचानक धुआं उठने लगा। यह देखकर आस-पास के दुकानदारों ने शो-रूम संचालक को खबर दी तो उन्होंने डायल 100 व फायर ब्रिगेड को सूचित करने के साथ ही कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरु कर दी।
दमकल को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बने तीन मंजिला भवन के ऊपरी तल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टायरों में लगी आग इतनी भीषण थी कि नगर पालिक निगम और सीमेंट फैक्ट्री के दमकल वाहन को बुलाना पड़ा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर शोरुम के दोनों तरफ 100 मीटर दूर बैरीकेट लगाकर आवागमन रोक दिया तो करंट फैलने के खतरे को देखते हुए विद्युत सप्लाई भी बंद करा दी।
अगल-बगल के दुकानदारों में दहशत
टायर शो-रूम के अगल-बगल की कई दुकानें बनी हैं जिनमें प्लास्टिक,मोटर पंप, होटल, बैंक संचालित हैं। इनके मालिकों ने आगजनी की घटना से दहशत फैल गई। कुछ दुकानदारों ने तो सामान खाली करना शुरु कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक दूसरी मंजिल की आग बुझा ली गई पर तीसरी मंजिल से समाचार लिखे जाने तक लपटें उठ रही थीं। मौके पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, सिटी कोतवाल विद्याधर पांडेय समेत पुलिस और नगर निगम का भारी भरकम अमला मौजूद था तो स्थानीय लोग भी आग बुझाने की कोशिशों में मदद कर रहे थे। प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट को घटना की वजह बताया जा रहा है।
जनरेटर में ब्लास्ट से कोतवाली में लगी आग, रिकार्ड खाक
जानकारी के मुताबिक टायर शो-रूम में लगी आग पर काबू पाने के लिए बाजार क्षेत्र की विद्युत सप्लाई रोक दी गई थी, इसके चलते सामान्य कामकाज के लिए कोतवाली में जनरेटर से लाइट चालू की गई, लेकिन किसी गड़बड़ी के कारण शाम पौने 8 बजे जनरेटर में धमाके के साथ आग लग गई। जिसकी जद में थाने का रिकार्ड रूम भी आ गया। इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सब काम छोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई। जल्द ही लपटों पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक आधे से ज्यादा रिकार्ड नष्ट हो चुके थे। बाद में पुलिसकर्मियों ने बिगड़े जनरेटर को बाहर निकाल दिया। घटना के चलते थाना परिसर में धुआं भर गया था।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना कलेक्टर को 25 अप्रैल को हाईकोर्ट में हाजिर रहने का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब माफिया ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को कार से कुचलकर मार डाला, सतना में गुंडागर्दी
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना: ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, मोड़ पर पलट गई यात्रियों से भरी बस...एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले में 28 सौ की आबादी के बीच पुलिस का सिर्फ एक सिपाही