सतना का लाल जम्मू में आतंकी हमले में शहीद

गाँव में मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल सतना का लाल जम्मू में आतंकी हमले में शहीद


डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमदरा थाना अंतर्गत नौगवां निवासी शंकर प्रसाद पटेल(58) शुक्रवार तड़के सवा 4 बजे  जम्मू में सुजवान कैंप के पास हुए एक आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए। वे सीआईएसएफ में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।यह हमला तब हुआ जब शंकर अन्य जवानी के साथ बस से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस हमले में चार   जवान घायल भी हुए हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। शंकरप्रसाद वर्ष 2024 में रिटायर होने वाले थे ।उनकी बटालियन को  पिछले 18 अप्रैल को ही छत्तीसगढ़ के भिलाई से  जम्मू के लिए भेजा गया था ।पांच भाइयों में दूसरे नंबर के शंकर प्रसाद के परिवार में पत्नी और दो बेटे है ।बड़ा बेटा संजय खेरवासानी टोल प्लाज़ा में एंबुलेंस ड्राइवर है जबकि छोटा बेटा सुरेंद्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उनकी गुरुवार को ही पत्नी और छोटे बेटे से फ़ोन पर बात हुई थी। एएसआई के शहीद होने की खबर लगते ही जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्र,तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह और अमदरा टीआई राजेंद्र पाठक ने गांव जाकर परिवार से मुलाकात की और अंतिम कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी ।शहीद जवान का शव पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर तक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।इस बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बयान जारी कर बताया है कि हमला करने वाले दोनों आतंकवादी मार गिराए गए हैं।

 

Created On :   22 April 2022 5:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story