- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अगवा कर किशोरी से ज्यादती, नाबालिग...
अगवा कर किशोरी से ज्यादती, नाबालिग आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी थाना क्षेत्र के समीपी गांव से किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय पीड़िता विगत 27 अप्रैल को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी, तब परिजन की शिकायत पर धारा 363 का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गई और 24 घंटे बाद ही उसे दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां पीड़िता ने 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के बाद दुष्कर्म करने का बयान दिया तो प्रकरण में धारा 366,376 आईपीसी एवं पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। साथ ही मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सोमवार सुबह आरोपी नाबालिग को पकड़ कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया।
युवती के छेड़छाड़, आरोपी धराया
वहीं सभापुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को पीड़िता घर पर अकेली थी। तभी आरोपी अनिरुद्ध शर्मा पुत्र रामसजीवन 23 वर्ष दबे पांव आ धमका और युवती के साथ अभद्रता करने लगा। उसकी हरकत से घबराई पीड़िता ने शोर मचाया तो मौहल्ले पड़ोस के लोग दौड़ पड़े, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। तब परिजन के वापस आने पर आरोपी की करतूत से अवगत कराते हुए पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो आईपीसी की धारा 456,354 के तहत कायमी कर थाना प्रभारी व डीएसपी (परिवीक्षाधीन) हिमाली सोनी ने सहयोगी स्टाफ के साथ बडखेरा में छापामारकर आरोपी को पकड़ लिया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में एसआई आरबी त्रिपाठी, आरक्षक संजय यादव, पंकज यादव, भागीरथ मीणा शामिल रहे।
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार मृत
धारकुंडी थाना अंतर्गत कारीगोही में बाइक की ठोकर लगने से साइकिल सवार ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोला प्रसाद हरिजन पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन 45 वर्ष, रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे साइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान जब बाइक क्रमांक सीजी 04 डीजेड 8373 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भोला उछलकर सड़क पर गिरा और सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह खबर ग्रामीणों ने परिजन और पुलिस को दी तो मृतक का शव बिरसिंहपुर अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Created On :   30 April 2019 2:05 PM IST