- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna MLA also in list of the claimants of ticket for Lok Sabha
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना विधायक भी लोकसभा के लिए टिकिट के दावेदारों की फेहरिस्त में
_730X365.jpeg)
डजिटल डेस्क, सतना। लोकसभा के आसन्न आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कांग्रेस के सतना विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि अजय सिंह राहुल हमारे सर्वमान्य नेता हैं,अगर पार्टी उन्हें कोई और दायित्व देते हुए लोकसभा के लिए हमें आदेश देती है तो पार्टी का हर निर्णय हमारे लिए शिरोधार्य है। जिला पंचायत की सदस्य पत्नी प्रीति कुशवाहा के नाम की दावेदारी संबंधी खबरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि सतना संसदीय क्षेत्र में वर्ष 1996 से अब तक के चुनाव नतीजों के आधार पर समर्थकों की ऐसी मंशा अस्वाभाविक नहीं है।
किसानों को हक चाहिए, खैरात नहीं
आम बजट पर को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि हर साल युवाओं को करोड़ों के रोजगार देने का दावा करने वाली मोदी सरकार अबकि युवाओं के लिए रोजगार का जिक्र करने तक का साहस नहीं जुटा पाई है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा कि फसलों का अच्छा मूल्य देने की गारंटी के बजाय भाजपा सरकार ने किसानों के लिए प्रतिदिन 17 रुपए का हर्जाना तय कर दिया है। विधायक कुशवाहा ने कहा कि सरकार का खजाना भरने और देश को रोटी खिलाने वाले किसानों को खैरात नहीं उनका वाजिब हक मिलना चाहिए। किसानों को खाद-बिजली और पानी की भी गारंटी दी जानी चाहिए।
बसपा की पूर्व विधायक ऊषा ने थामा कांग्रेस का हाथ
बसपा की पूर्व विधायक ऊषा चौधरी ने कांग्रेस का थामन दाम लिया है। विधानसभा के विगत चुनाव में रैगांव सीट से जमानत खोने के बाद ऊषा चौधरी को बसपा हाईकमान ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब वो अपनी नई राजनैतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस के साथ करेंगी। शनिवार को ऊषा चौधरी ने भोपाल स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
गौरतलब है, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुनील बोरसे ने ऊषा चौधरी को कांग्रेस में लाने में अहम भूमिका निभाई। श्री बोरसे इससे पूर्व भी कई प्रमुख बसपा पदाधिकारियों को कांग्रेस में ला चुके हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम की शिवसेना को दो टूक, एक साथ नहीं होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: 70 लाख तक खर्च कर सकेंगे लोकसभा प्रत्याशी
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का नया प्रयोग: लोकसभा चुनाव से पहले होगी दो प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति !
दैनिक भास्कर हिंदी: 2019 लोकसभा चुनावों में NDA को नुकसान, सर्वे में हंग असेंबली का अनुमान