- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आए थे नहर बनाने, नाबालिग को अगवा कर...
आए थे नहर बनाने, नाबालिग को अगवा कर भाग निकले, पुलिस ने कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, सतना। बिरसिंहपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही नहर के काम में लगे विदिशा से आए 3 युवक यहां की एक नाबालिग को अगवा कर भाग निकले, जिसकी सूचना मिलते ही सभापुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर 18 घंटे के भीतर देवेन्द्र नगर से आरोपियों को दबोच लिया और किशोरी को मुक्त करा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात बिरसिंहपुर के समीपी गांव से नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई, जिसके परिजन की शिकायत पर धारा 363 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान कुछ संदेहियों के नाम भी सामने आए, जो नहर बना रही कम्पनी के लिए काम कर रहे थे, पर रात से ही उनका पता नहीं था। ऐसे में मुखबिरों और साइबर सेल के जरिए पतासाजी की गई तो संदेही सुनील लोधी पुत्र रंजीत सिंह 24 वर्ष निवासी चकसिरोंज, अनिल लोधी पुत्र जगदीश प्रसाद 21 वर्ष और राम सिंह सेन पुत्र कढ़ोरीलाल 26 वर्ष निवासी बेलखेड़ी जिला विदिशा की लोकेशन पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर में मिली। तब सभापुर पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस बल की मदद से छापा मारकर तीनों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से किशोरी को भी दस्तयाब कर लिया।
सुनील ने दिया था शादी का झांसा
किशोरी ने अपने बयान में बताया कि बीते 3 माह से उसके गांव के पास ही नहर का काम चल रहा था। इसी बीच आते-जाते सुनील से पहचान हो गई थी जिसने शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर अपने गांव ले जा रहा था। इस काम में अनिल और राम सिंह उसकी मदद कर रहे थे। इस खुलासे पर अपहरण के मुकदमे में धारा 363 और 34 आईपीसी बढ़ा दी गई। आरोपियों को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भ्ज दिया गया है । इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हिमाली सोनी (प्रशिक्षु डीएसपी), उपनिरीक्षक रामविलास त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 Jun 2019 2:25 PM IST