इंदौर को हराकर सतना ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

Satna won the volleyball tournament by defeating Indore
इंदौर को हराकर सतना ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट
पन्ना इंदौर को हराकर सतना ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के ककरहटी में बीते 40 वर्षों से बालीवाल टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार फिर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर त्रिपाठी की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रमुख सहयोग उनके नाती रवि त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसका फाइनल मैच इंदौर और रीवा की टीम के बीच में हुआ। रीवा को हराकर फाइनल में पहुंची सतना के खिलाडियों के  हौसले बुलंद थे। लिहाजा फाइनल मैच में जबरदस्त संघर्ष किया और रोमांचकारी मैच में लगातार दो मैच जीतकर इंदौर को हरा कर ट्राफी अपने नाम कर ली। सतना की टीम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी सहित भाजपा उपाध्यक्ष तरूण पाठक रहे। जिन्होंने विजेता और उप विजेता खिलाडियों को ट्राफी और मेडल भेंट किये। इस बीच मुख्य अतिथि सतानंद गौतम ने कहा कि सांसद विष्णुदत्त शर्मा आठ खेलो के खिलाडियों को मंच देने सांसद ट्राफी का आयोजन कर रहे हैं। वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रवि त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व सदर जिब्राइल मोहम्मद, विनय पाण्डेय, शिव किशोर पाण्डेय, दीपक खरे, सुदेश बाल्मिक, विनय पाण्डेय नालापार का सराहनीय योगदान रहा। इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक पन्नालाल सोनी, गजराज यादव पूर्व प्राचार्य मानिक लाल पाण्डेय, राजा पाण्डेय, अरुण कुमार त्रिपाठी, आनंदी बरोलिया सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन किया।

Created On :   16 March 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story