- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना की सखी को आईएसओ : देश में...
सतना की सखी को आईएसओ : देश में कहीं नहीं है, ऐसा वन स्टाप सेंटर!

डिजिटल डेस्क सतना। जिला मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग से संचालित वन स्टाप सेंटर(सखी) देश का इकलौता ऐसा सेंटर बन गया है, जिसे आईएसओ (नंबर 9001: 2015) से नवाजा गया है। अंतराष्ट्रीय अधिमान्यता फोरम से सम्बद्ध नई दिल्ली की सारा मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड ने यहां के वन स्टाप सेंटर को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टंैडर्डराइजेशन (आईएसओ) से वर्ष 2022 तक के लिए सर्टिफाइड किया है। इस बीच सालाना सर्विलॉस ऑडिट कराया जाएगा। उल्लेखनीय है, संकटग्रस्त महिलाओं की पूरे समय एक ही छत के नीचे समुचित देखभाल, परामर्श और मुफ्त में कानूनी सलाह की सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने पर आईएसओ सर्टिफिकेशन किया जाता है।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और वन स्टाप सेंटर की प्रशासक मिथिला रिछारिया ने मिलकर एक साल पहले से इस संबंध में प्रयास शुरु कर दिए थे। आईएसओ सर्टिफिकेशन की प्रकिया में जून माह से सक्रियता और भी बढ़ी। इसी प्रक्रिया के तहत 6 माह में 4 बार सारा मैनेजमेंट की टीम ने यहां के वन स्टाप सेंटर का दौरा भी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2016 से अब तक इस वन स्टाप सेंटर से 234 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
8 बाल सुलभ सेंटर भी सर्टिफाइड
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर जहां आईएसओ से नवाजा गया है, वहीं तकरीबन 3 माह पहले बाल सुलभ सेंटर के रुप में विकसित किए गए 8 आंगनवाड़ी केंद्रों को भी आईएसओ सर्टिफिकेशन की सौगात मिली है। इन बाल सुलभ केंद्रों में सुहिली (रामनगर), बेरमा-2 (मैहर), रामपुर चौरासी (सोहावल) , आमा-2 (नागौद) , बर्रेहबड़ा-1(अमरपाटन) , नगौरा (चित्रकूट) छिबौरा-2 (रामपुर बघेलान) और धनेह -2 (उचेहरा) शामिल हैं। इन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 28 अगस्त को बाल सुलभ केंद्र का दर्जा दिया गया था। जिले के सभी ब्लाकों में एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र बाल सुलभ केंद्र में रुप में विकसित किए गए हैं।
इनका कहना है
1- राज्य शासन की मंशा के अनुरुप ये सपना था कि वन स्टाप सेंटर को आईएसओ सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। इस मामले में कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह के सतत मार्गदर्शन से ये संभव हो पाया। हमें खुशी है कि अपना वन स्टाप सेंटर देश का इकलौता केंद्र है,जो आईएसओ से सर्टिफाइड है।
सौरभ सिंह, डीपीओ
2- वरिष्ठ अधिकारियों की प्रेरणा से अपने वन स्टाप सेंटर को ये सौगात मिली है। ये उपलब्धि एक कठिन चुनौती भी थी। हमारी सतत कोशिश रहेगी कि हम सेवा और गुणवत्ता की इस कसौटी पर सदैव खरे उतरें।
मिथिला रिछारिया, प्रशासक
Created On :   16 Nov 2019 2:09 PM IST