सॉस और फ्रोजन पेटिस रखे थे एक्सपायरी डेट के

Sauce and frozen patis were kept on expiry date
सॉस और फ्रोजन पेटिस रखे थे एक्सपायरी डेट के
सॉस और फ्रोजन पेटिस रखे थे एक्सपायरी डेट के

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खानपान की सामग्री स्वच्छ होने के साथ ही अच्छी क्वालिटी की मिले इसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जाँच कर रही है। टीम ने विजय नगर 41 नंबर स्कीम क्षेत्र में स्थित चाय का पंचनामा कर दुकान में जाँच की। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि फ्रिज में एक्सपायरी डेट के सॉस और फ्रोजन पेटिस रखे थे। जब संचालक से पूछा कि ये सामग्री क्यों रखी है तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद सामग्री को नष्ट कराया गया। टीम ने यहाँ से फ्लेवर्ड चायपत्ती के साथ ही शक्कर का भी सैंपल लिया है जिसे जाँच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। दुकान में बहुत ज्यादा गंदगी होने पर समझाइश दी गई कि एक सप्ताह में अगर सुधार नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान देवकी सोनवानी, विनोद धुर्वे आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   8 Sept 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story