नाती को तो बचा लिया पर पोते के साथ खुद बह गयी जीजी बाई

Saved the grandson but Jiji Bai herself got swept away with the grandson
नाती को तो बचा लिया पर पोते के साथ खुद बह गयी जीजी बाई
नाती को तो बचा लिया पर पोते के साथ खुद बह गयी जीजी बाई

डिजिटल डेस्क करेली । करेली थाना अंतर्गत ग्राम बरिया घाट में नर्मदा नदी में नहाते समय दो बालक व उन्हें बचाने के प्रयास में महिला नदी के तेज बहाव में बह गए जिसमें महिला एवं एक बच्चे की मौत हो गई वहीं एक बालक को बचा लिया गया है। बताया गया है महिला दोनों मासूमों में से एक की दादी एवं एक की नानी थी। जानकारी के अनुसार बरियाघाट में सुबह करीब 11 बजे खामघाट निवासी जीजी बाई पति नन्हे वीर नोरिया 50 वर्ष औऱ उसका नाती सिद्धार्थ पिता ओमप्रकाश 12 वर्ष व पोता सतीश 8 वर्ष  नर्मदा स्नान को गये थे। दोनों बालक नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। मासूमों को डूबता देख जीजी बाई ने नदी में छलांग लगा दी । जीजी बाई सतीश को तो किसी तरह बचाकर बाहर निकाल लाई लेकिन सिद्धार्थ को बचाने की कोशिश में वह खुद उसके साथ गहरे पानी में समा गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया जहां पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा महिला व उसके पोते सतीश की तलाश की गई  जहां पर दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा जीजीबाई को करेली अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   15 July 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story