प्रज्वला योजना में हुए घोटाले की होगी जांच, महिला व बाल कल्याण मंत्री ठाकुर का ऐलान

Scam in Prajwala scheme will be investigated, announced by Minister of Women and Child Welfare Thakur
प्रज्वला योजना में हुए घोटाले की होगी जांच, महिला व बाल कल्याण मंत्री ठाकुर का ऐलान
विधानपरिषद प्रज्वला योजना में हुए घोटाले की होगी जांच, महिला व बाल कल्याण मंत्री ठाकुर का ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्रराज्य महिला आयोग की ओर से प्रज्वला योजना लागू करने के लिए सरकारी निधिका दुरुपयोग करने के मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। विधानपरिषद में प्रदेश के महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने यह घोषणाकी। सोमवार को सदन में शिवसेना सदस्य मनीषा कायंदे ने ध्यानाकर्षण प्रस्तावके जरिए आयोग द्वारा निधि का इस्तेमाल करने के लिए नियमों का पालन न किए जानेका मुद्दा उठाया था। कायंदे ने कहा कि भारत के लेखा परीक्षक (कैग) ने भी निधि के दुरुपयोग को लेकरसवाल उठाए हैं। इसलिए इस मामले की जांच के लिए राज्य महिला आयोग कीतत्कालीन अध्यक्ष विजया रहाटकर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए।इसके जवाब में ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जून 2019 सेसितंबर 2019 के बीच प्रज्वला योजना चलाया था। लेकिन आयोग ने प्रज्वलायोजना लागू करने के लिए प्रक्रिया का पालन नहीं किया था। सरकार ने प्रज्वलायोजना के लिए निधि उपलब्ध नहीं कराई थीपर आयोग ने प्रज्वला योजना लागूकरने के लिए सरकार के सहायक अनुदान की निधि का इस्तेमाल किया था। सहायकअनुदान की निधि खर्च करने के लिए केवल आयोग के आंतरिक बोर्ड की अनुमति लीगई थी। इसलिए इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इस बीच एकसवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी छह विभागीय आयुक्तालय मेंराज्य महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग का कार्यालय अगले एक साल में स्थापितकर लिया जाएगा। 

 

Created On :   21 March 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story