घर पर बजेगी स्कूल की घंटी - जिले के एक लाख, 33 हजार विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू

School bells will ring at home - distribution of text books to students begins
 घर पर बजेगी स्कूल की घंटी - जिले के एक लाख, 33 हजार विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू
 घर पर बजेगी स्कूल की घंटी - जिले के एक लाख, 33 हजार विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू

डिजिटल डेस्क  कटनी । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल पहला शिक्षा सत्र है जब जुलाई माह के पहले कार्य दिवस पर ही शिक्षा के मंदिर बच्चों की चहल-पहल से सूने रहे। स्कूल में बजने वाली घंटी जुलाई माह में अब घर पर बजेगी। पापा, भैया, दीदी या मम्मी जो भी घर पर होगा वह घंटी या थाली बजाकर छात्र को पढ़ाई करने बैठाएंगे। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के हफ्ते भर पहले से ही नए शिक्षा सत्र को लेकर अभिभावक और बच्चे तैयारियां शुरू कर देते थे। नवप्रवेशी बच्चों में भी उल्लास रहता था, वहीं अन्य विद्यार्थी भी उर्जा से भरे होते थे। इस बार सबकुछ बदला नजर आया। शासन ने 31 जुलाई तक पहली से 12 वीं तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पढ़ाई नियमित रखने पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय  अभियान  छह जुलाई से प्रारंभ होगा। अभिभावक या घर जो भी सदस्य
बड़ा होगा वह ठीक दस बजे बच्चे को पढऩे के लिए घंटी या थाली बजाएगा। इस अभियान में जिले के एक लाख 33 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल किए गए हैं।
अभियान के महत्वपूर्ण प्वाइंट
> 6 जुलाई से  कक्षा 1 से 8 के लिएज्हमारा घर हमारा विद्यालयज् अभियान।
> 1 जुलाई से 4 जुलाई तक पाठ्यपुस्तकों का वितरण
> मोबाइल,रेडियो, टीवी, पाठ्यपुस्तकों, वर्कबुक से होगी पढ़ाई।
>  प्रतिदिन सुबह 10 से एक बजे तक बच्चे घरों में एक स्थान पर बैठकर करेगें पढ़ाई।
> घर के एक सदस्य द्वारा घंटी/ थाली बजाकर घर में बैठाया जायेगा बच्चों को पढऩे-
> साप्ताहिक टाइम टेबल आएगा, साप्ताहिक कार्ययोजना सप्ताह के पूर्व ही शिक्षकों की की जाएगी प्रेषित।
> शिक्षकों को कम से कम 5 बच्चों से गृह संपर्क अथवा फोन पर संपर्क करना होगा और रिकॉर्ड रखना होगा।
> एम शिक्षा मित्र पर देना होगा रिपोर्ट ।
>  सर्विस बुक में सी एम राइज के प्रमाण पत्र अपलोड होगे।
> शिक्षकवार, शालावार, संकुल वार मानिटरिंग होगी।
> सोमवार से शुक्रवार विषयवार पढाई, शनिवार को मस्ती की पाठशाला।
 

Created On :   2 July 2020 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story