अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद सरकार लेगी फैसला

School Education Ministers statement on cancellation of CET
अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद सरकार लेगी फैसला
 सीईटी रद्द करने पर स्कूली शिक्षामंत्री का बयान  अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद सरकार लेगी फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कक्षा 11 वीं में दाखिले के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) रद्द करने के बाम्बे हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने सीईटी रद्द कर दिया है, लेकिन अदालत के आदेश के अध्ययन के बाद तय किया जाएगा कि कक्षा 11 वीं में विद्यार्थियों को किस मापंदड के आधार पर दाखिला जाए। गायकवाड ने कहा कि कक्षा 11 वीं में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 

मंत्री ने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक 12 लाख विद्यार्थियों का डेटा उपलब्ध हो गया है। गायकवाड ने कहा कि कक्षा 10 वीं की परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश दिया जाएगा। गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए सीईटी का फैसला लिया गया था। 

Created On :   10 Aug 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story