- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बाल-बाल बचे वैन में जा रहे स्कूली...
बाल-बाल बचे वैन में जा रहे स्कूली छात्र, अचानक लगी आग से हड़कंप
डिजिटल डेस्क कटनी। स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही वैन में बुधवार दोपहर गायत्रीनगर पुलिया के पास अचानक आग लग गई। जिससे वैन पूरी तरह खाक हो गई। इसे बच्चों का सौभाग्य ही कहा जाएगा कि आनन-फानन में चालक ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा टल गया। वैन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड वाहन वहां पहुंचता तब तक वैन आग की लपटों से घिर चुकी थी।
वैन में बैठे थे आठ मासूम विद्यार्थी-
घटना के संबंध में हासिल जानकारी मुताबिक वैन क्रमांक एमपी 09 बीए 2729
बुधवार दोपहर 2 बजे बच्चों को स्कूल से लेकर उनके घर छोडऩे के लिए जा रही
थी। २.१५ बजे जब वैन गायत्रीनगर पुलिया के पास पहुंची उसी दौरान कुछ जलने की दुर्गंध आने पर चालक ने वैन रोककर बच्चों को उतार दिया। बच्चों के बाहर निकलते ही वैन धू-धू कर जलने लगी। वैन में नालंदा स्कूल के तीन, बार्डस्ले स्कूल के पांच विद्यार्थी बैठे थे जो सुरक्षित बच गए। वहीं घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला।
स्कूली बच्चों के लिए नहीं था पंजीकृत-
जानकारी लगते ही सीएसपी एमपी प्रजापति और कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका। यह वाहन स्कूल से छात्रों को ढोने के लिए पंजीकृत नहीं था जिस पर न तो यातायात विभाग की नजरें इनायतें हो रही थीं न ही आरटीओ द्वारा ऐसे वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। जिम्मेदारों की यह अनदेखी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
वाहन रोकते ही भडक़ी आग, मासूम सलामत-
वैन से बाल-बाल बचे बच्चों ने पुलिस को बताया कि नालंदा स्कूल के पास ही
वाहन से जलने की गंध आने लगी थी। जब वाहन गायत्रीनगर के पास पहुंचा तो
गंध तेज हो गई और चालक ने वाहन रोका तब तक आग भडक़ गई। वाहन आदर्श पांडेय के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है, वहीं पुलिस ने वाहन रेल्वे कालोनी
निवासी संदीप तिवारी का बताया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा
रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इनका कहना है-
स्कूल से बच्चों को लेकर जा रही वैन में आग लगने की जानकारी मिली है,
वाहन किसी स्कूल में पंजीकृत नहीं है। इसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी
और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-एमडी मिश्रा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। चालक फरार हो गया है
लेकिन मौके पर मौजूद बच्चों ने घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी है। मामले
की जांच की जा रही है, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
-विजय विश्वकर्मा, टीआई
Created On :   12 Dec 2019 2:19 PM IST