स्कूल वैन पलटकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी, 4 बच्चे घायल

school van accident in jabalpur district, four student child injured
स्कूल वैन पलटकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी, 4 बच्चे घायल
स्कूल वैन पलटकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी, 4 बच्चे घायल

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । भेड़ाघाट थाना अंतर्गत आरछा गांव के समीप सोमवार सुबह 8 बजे अनियंत्रित होकर एक स्कूल वैन कुलाटी खाते हुए 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। वैन खाई में गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि वैन में सवार बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई। इस हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं।  एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा सामने से आ रही स्कूल वैन को बचाने के चक्कर में हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे आरछा गांव से वैन क्रमांक-एमपी-20-बीए-1589 का चालक वीरेन्द्र केवट बच्चों को लेकर विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनखेड़ी बिनैकी छोडऩे जा रहा था। जैसे ही वैन आरछा के आगे पहुंची, सामने से संकरी सड़क से एक और स्कूल वैन क्रमांक-एमपी-20-एचए-4970 आ रही थी। उस वैन को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित होकर स्कूल वैन कुलाटी खाते हुए सड़क किनारे 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। वैन पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने आकर बच्चों को वैन के भीतर से निकाला। इस दुर्घटना में शानू पटेल 4 वर्ष केजी वन, संजेश पटेल 11 वर्ष 6वीं, सजल  पटेल 9 वर्ष चौथी, और साहिल पटेल 9 वर्ष चौथी को चोटें आई हैं। शानू पटेल के पैर में ज्यादा चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने वैन चालक वीरेन्द्र केवट को गिरफ्तार कर लिया है।
बिखरे बैग और टिफिन
घटना के बाद मौके पर बच्चों के स्कूल बैग और टिफिन बिखर गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह थी। गनीमत यह रही कि किसी भी बच्चे को ज्यादा चोटें नहीं आईं। तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शानू पटेल के पैर में फ्रेक्चर हुआ है।
परिजनों की है वैन
पुलिस ने बताया कि स्कूल वैन पाटन निवासी प्रमोद सिंह राजपूत के नाम पर दर्ज है, लेकिन वैन का उपयोग आरछा के पटेल परिवार द्वारा किया जा रहा है। पटेल परिवार के बच्चे वैन से विजन इंटरनेशनल स्कूल जाते हैं। वैन  आरछा निवासी डॉ. ओपी पटेल की है। वैन पटेल परिवार के बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए उपयोग की जाती है।
अस्पताल पहुंचे परिजन  : घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद डायल-100 और भेड़ाघाट पुलिस की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

Created On :   6 Feb 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story