खुल गए स्कूल: अभिभावकों ने बच्चों के साथ बैग में लंच बॉक्स के साथ रखा सेनिटाइजर

18 दिन बाद घंटी की आवाज और लौटी रौनक से स्कूल गुलजार खुल गए स्कूल: अभिभावकों ने बच्चों के साथ बैग में लंच बॉक्स के साथ रखा सेनिटाइजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश भर के स्कूल 18 दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे। मंगलवार से पुन: कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्कूल खुले। स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले गए। भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई है लेकिन फिर भी अभिभावक कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहे थे, इसलिए उन्होंने बच्चो के बैग में लंच बॉक्स के साथ सेनिटाइजर भी रखा। प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थी कम ही स्कूल पहुँचे।
स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश िदया गया। कुछ अभिभावक पहले की भाँति अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे आए और मास्क न उतारने की िहदायतें भी दीं। 17 दिन बाद घंटी की आवाज और लौटी रौनक से स्कूल गुलजार नजर आए।  
सबसे पहले चला साफ-सफाई का दौर-
स्कूल खुलने के दो घंटे पहले ही कक्षाओं की साफ-सफाई शुरू हो चुकी थी। चूँकि स्कूल खुलने के आदेश अचानक देर शाम आए इसलिए सफाई नहीं हो पाई थी। प्राचार्यों ने निर्देशित कर तय समय से पहले ही सफाई अभियान शुरू करा दिया था, ताकि जैसे ही विद्यार्थी पहुँचे उन्हें गंदगी नजर न आए। हालाँकि कुछ स्कूलों की कक्षाओं में विद्यार्थी धूल से अटी डेस्क को खुद ही साफ करते हुए बैठे।

Created On :   1 Feb 2022 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story