दिवाली की छुट्टी बढ़ाने का फैसला ले सकेंगे स्कूल

Schools will be able to take the decision to extend the Diwali holiday
दिवाली की छुट्टी बढ़ाने का फैसला ले सकेंगे स्कूल
स्थानीय स्तर पर फैसला दिवाली की छुट्टी बढ़ाने का फैसला ले सकेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के स्कूल इस शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दीपावली की छुट्टी की मौजूदा 10 नवंबर की अवधि बढ़ाने के बारे में स्थानीय स्तर पर फैसला ले सकेंगे। प्रदेश सरकार के पुणे स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर यह अनुमति दी है। बुधवार को प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिनकर टेमकर ने इस संबंध में सभी विभागीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला परिषद के शिक्षणाधिकारी, मनपा और नपा प्रशासन के अधिकारियों को पत्र भेजा है। इसके अनुसार राज्य के पहली से बाहरवीं तक की कक्षाओं की 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है। 11 नवंबर से नियमित स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) परीक्षा आयोजित होगी। एनएएस की परीक्षा खत्म होने के बाद दीपावली के अवकाश की अवधि को सरकारी नियमों के अनुसार बढ़ाने का फैसला स्थानीय स्तर पर लेने की छूट होगी या फिर स्कूल इस छुट्टी को क्रिसमस अथवा गर्मी के अवकाश में समायोजित कर सकेंगे। 

स्कूलों को 20 नवंबर तक छुट्टी घोषित की जाए- बोरनारे

दूसरी तरफ भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने राज्य के शिक्षा उपनिदेशकों और शिक्षा निरीक्षकों से स्कूलों को 20 नवंबर तक दिवाली की छुट्टी घोषित करने की मांग की है। बोरनारे ने कहा कि राज्य में बहुत ही कम स्कूलों में 12 नवंबर के दिन एनएएस की परीक्षा होगी। इसके मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश का पालन करते हुए स्कूलों को 20 नवंबर तक छुट्टी घोषित किया जाना चाहिए। बोरनारे ने कहा कि इस साल दिवाली की छुट्टी को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग का काम गैर जिम्मेदार रहा है। पहले शिक्षा विभाग ने पहले राज्य में 1 से 20 नवंबर तक दिवाली की छुट्टी घोषित किया था। इसके बाद दिवाली की छुट्टी की अवधि में बदलाव करके 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक छुट्टी देने का फैसला लिया गया। इसके तहत 28 अक्टूबर से छुट्टी घोषित होने के बाद अब नया आदेश जारी करके अवकाश की अवधि को 10 नवंबर के बाद भी बढ़ाने के बारे में स्थानीय स्तर पर फैसला लेने की छूट दी गई है। 

 

Created On :   3 Nov 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story