24 जनवरी से महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे स्कूल, अंतिम फैसला स्थानिय प्रशासन के हाथ 

Schools will reopen in Maharashtra from January 24, final decision in the hands of local administration
24 जनवरी से महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे स्कूल, अंतिम फैसला स्थानिय प्रशासन के हाथ 
सीएम की मंजूरी  24 जनवरी से महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे स्कूल, अंतिम फैसला स्थानिय प्रशासन के हाथ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने के बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार, 24 जनवरी से दोबारा स्कूल शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है। गुरुवार को राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। गायकवाड ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कक्षा 1 से 12 वीं और प्री- प्राइमरी की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी है। लेकिन अब स्कूल खोलने के बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन के पास होगा। जिन इलाकों में कोरोना के मामले कम होंगे ऐसे जगहों पर कोविड के नियमों का पालन कर स्थानीय प्रशासन स्कूल शुरू कर सकता है। गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों को कक्षा में बुलाने के लिए स्कूलों को अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा जारी रहेगी। गायकवाड ने कहा कि स्कूलों को कक्षाएं शुरू करने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की मानक संचानल प्रणाली (एसओपी) का पालन करना होगा। स्कूलों को विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ख्याल रखना होगा। गायकवाड ने कहा कि आवासीय स्कूल और छात्रावास को खोलने का फैसला बाद में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है। जिन शिक्षा कर्मियों का टीकाकरण पूरा नहीं हुई है उन्हें टीका लगवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मनपा आयुक्त और जिलाधिकारी को जल्द कार्यवाही करनी होगी। मंत्री ने कहा कि स्कूल में जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का कोरोनारोधी टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया जाएगा। इसके पहले राज्य में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले में उछाल के बाद कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने बीते 3 जनवरी को स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। 

 

Created On :   20 Jan 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story