साइंस कॉलेज व महाकोशल कॉलेज ने जारी किया ओपन बुक परीक्षाओं का टाइम टेबल

Science college and Mahakoshal college released open book exam time table
साइंस कॉलेज व महाकोशल कॉलेज ने जारी किया ओपन बुक परीक्षाओं का टाइम टेबल
साइंस कॉलेज व महाकोशल कॉलेज ने जारी किया ओपन बुक परीक्षाओं का टाइम टेबल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । साइंस कॉलेज व महाकोशल कॉलेज ने सत्र 2019-20 स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएँ ओपन बुक प्रणाली द्वारा आयोजित कराने संबंधी टाइम टेबल घोषित कर दिया है। साइंस कॉलेज में बीएससी, बीसीए अंतिम वर्ष, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर  के प्रश्न पत्र 8 सितम्बर की दोपहर 2 बजे अपलोड किए जाएँगे। प्रश्नों के उत्तर लिखकर विद्यार्थियों को 14 एवं 15 सितम्बर को प्रात:11 बजे से शाम 5 बजे तक महाविद्यालय में जमा कराना होगा। स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक से उत्तर पुस्तिकाएँ 14 सितम्बर तक भेजी जा सकती हैं। वहीं महाकोशल कॉलेज  9 सितम्बर को  प्रश्न पत्र अपलोड करेगा, छात्रों को प्रश्नों के उत्तर लिखकर  14 सितम्बर तक महाविद्यालय में जमा कराना है।  ओपन बुक सिस्टम परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में किसी दूसरे की हैण्ड राइटिंग मिलने पर परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। छात्रों को एक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में लिखना होगा। 
 

Created On :   5 Sept 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story