- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को...
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, कार का चका निकला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविक सेंटर में पेट्रोल पम्प के पास एक नैनो कार ने रात करीब 9 बजे एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से न केवल स्कूटी सवार घायल हो गया, बल्कि कार का अगला पहिया ही निकल गया। लोगों की भीड़ ने स्कूटी चालक को उठाया और फिर एम्बुलेंस से इलाज के लिए उसे विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया।कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 9282 के चालक को भी चोट आने की बात कही जा रही है, लेकिन जब तक पुलिस वहाँ पहुँची तब तक दोनों इलाज के लिए जा चुके थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
बाइक की टक्कर से महिला घायल
विजय नगर थाना क्षेत्र में ग्राम सूखा के पास बाइक की टक्कर लगने से एक महिला घायल हो गयी। सूत्रों के अनुसार हादसे में घायल महिला श्रीमती छोटी बाई चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात वह मोहल्ले में रहने वाली हीराबाई अहिरवार के साथ खेत में काम करके वापस घर लौट रही थी। एनटीपीसी के सामने बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएन 0752 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इस हादसे में हीराबाई को हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 का प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
टक्कर में बाइक सवार घायल
जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित दशमेश द्वार के पास बीती रात स्कूटी और बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार बीती रात नीरज केशरवानी बाइक लेकर दशमेश द्वार से होते हुए हाथीताल जा रहा था। शंकर मेडिकल स्टोर के पास सामने से आ रही स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसएस 7610 की महिला चालक ने लापरवाही पूर्वक स्कूटी चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नीरज को गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
Created On :   16 Dec 2019 1:47 PM IST