- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कार की टक्कर से स्कूटी सवार पत्नी...
कार की टक्कर से स्कूटी सवार पत्नी मृत, पति और बेटा घायल
डिजिटल डेस्क सिवनी। कुरई थाना सीमा के कोदाझिरी गांव में रविवार सुबह करीब दस बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटा घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती नागपुर से स्कूटी में सवार होकर अपने गांव खापा आ रहे थे। तभी अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पीएम करानेके बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि कार और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है।
ये है हादसा
कुरई टीआई गनपत सिंह उइके ने बताया है कि खापा गांव निवासी राजू पगारे (45) अपनी पत्नी माया पगारे (40) और बेटे सुरेंद्र पगारे (11) के साथ स्कूटी क्रमांक एमएच 49 बीपी 6256 में सवार होकर नागपुर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वे कोदाझिरी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। तीनों घायलों को कुरई अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने माया को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद राजू और सुरेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तेज रफ्तार बना कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोरलेन बनने के बाद वाहनो की रफ्तार बढ़ गई है। यह हादसा भी तेज रफ्तार के कारण हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ था तब पास ही ढाबा संचालक ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया था।
Created On :   7 Nov 2021 7:24 PM IST