- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली रेमडेसिविर की जाँच का दायरा...
नकली रेमडेसिविर की जाँच का दायरा सिमटा, जल्द पेश की जाएगी चार्जशीट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के खिलाफ की जा रही जाँच का दायरा अब सिमटता जा रहा है। इस मामले में गुजरात से लाए गये चारों आरोपियों की 4 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जानकारों के अनुसार आज मंगलवार को चारों आरोपियों के साथ जबलपुर जेल में बंद सिटी अस्पताल के दवा इंचार्ज देवेश चौरसिया को प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात ले जाया जाएगा। इस संबंध में एएसपी एसआईटी प्रभारी रोहित काशवानी ने बताया कि गुजरात की फैक्ट्री में बने 5 सौ नकली रेमडेसिविर इंजेक्श सिटी अस्पताल में खपाए जाने के मामले की जाँच के दौरान एसआईटी गुजरात से 4 आरोपियों जबलपुर के दवा सप्लायर सपन जैन, गुजरात के कौशल वोरा, पुनीत शाह व रीवा निवासी सुनील मिश्रा को पूछताछ के लिए जबलपुर लेकर आई थी। यहाँ 4 िदन की रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत मोखा व अन्य के बयानों की पुष्टि कराई गई। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं इस मामले में कुछ जाँच रिपोर्ट आना बाकी है। जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Created On :   22 Jun 2021 4:11 PM IST