पाइप बदलते वक्त  करंट लगने से झुलसे प्लम्बर की मौत

Scorched plumber dies due to electrocution while changing pipe
पाइप बदलते वक्त  करंट लगने से झुलसे प्लम्बर की मौत
पाइप बदलते वक्त  करंट लगने से झुलसे प्लम्बर की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शारदा चौक अन्ना बस्ती में स्थित पप्पू सिंधी के मकान में पानी की टँकी का आउटलेट पाइप बदलते वक्त 33 केवी विधुत लाइन से करंट लगने से झुलसे प्लम्बर विनोद यादव को सोमवार को  मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । गढा पुलिस के अनुसार  मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है  ।  पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाहई प्रारंभ कर दी है ।            

Created On :   3 Aug 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story