मैहर स्टेशन पर बवाल : ट्रेन के पेन्ट्रीकार और फूड प्लाजा के वेन्डरों में हुआ घमासान, 4 घायल

scourge at Iehar station: fight betwwen pentryers and food plaza vendors, 4 wounded
मैहर स्टेशन पर बवाल : ट्रेन के पेन्ट्रीकार और फूड प्लाजा के वेन्डरों में हुआ घमासान, 4 घायल
मैहर स्टेशन पर बवाल : ट्रेन के पेन्ट्रीकार और फूड प्लाजा के वेन्डरों में हुआ घमासान, 4 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। जनता एक्सप्रेस में पटना से चलकर मुम्बई जाने वाली जनता एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने के विवाद में मैहर स्टेशन में पेन्ट्रीकार के वेन्डरों और फूड प्लाजा के कर्मचारियों के बीच घमासान हो गया। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं मारामारी के चलते ट्रेन आधे घंटे लेट हो गई। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक 12302 अप जनता एक्सप्रेस बुधवार दोपहर करीब 1 बजकर 7 मिनट पर मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर पहुंची तो यात्री चढऩे-उतरने लगे। इस दौरान फूड प्लाजा का कर्मचारी दिनेश चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामलाल 20 वर्ष निवासी अमदरा किसी यात्री के आर्डर पर खाना लेकर ट्रेन में चढऩे लगा, तभी पेन्ट्रीकार के वेन्डर नीरज केशरवानी पुत्र रामबाबू 25 वर्ष निवासी मिर्जापुर-उत्तरप्रदेश ने यह कहकर विरोध किया कि ट्रेन में जब पेन्ट्रीकार लगी है तो बाहर से खाना नहीं दिया जा सकता। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। विवाद बढ़ता देख दिनेश व नीरज के कई साथी भी टूट पड़े और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। उधर ट्रेन छूटने का सिग्नल हो गया तो झगड़े में शामिल किसी व्यक्ति ने चैन पुलिंग कर दी। विवाद की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ ने मौके पर पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था।
तब थमा विवाद
अंतत:जब सख्ती दिखाई तो विवाद थमा, जिसके बाद पेन्ट्रीकार के वेन्डर नीरज व उसके 2 साथियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया वहीं दूसरे पक्ष से घायल हुए दिनेश को भी अस्पताल भेजा गया। नीरज ने पत्थर मारे जाने से हाथ में गंभीर चोट आने की बात कही तो दिनेश ने सिर पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। घायलों का मेडिकल कराते हुए जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली। पूरे झगड़े के दौरान 4 बार चैन पुलिंग की गई, जिसके चलते आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद 1 बजकर 38 मिनट पर जनता एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
3 दिन पहले से चल रही है तनातनी
बताया गया है कि जनता एक्सप्रेस तीन दिन पूर्व मुम्बई से पटना जा रही थी, तब मैहर फूड प्लाजा का कर्मचारी ट्रेन में पम्पलेट बांट रहा था जिसका विरोध करते हुए पेन्ट्रीकार के मैनेजर ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी। तब जमकर विवाद हुआ था, लेकिन किसी ने रिपोर्ट नहीं की थी। यही रंजिश बुधवार को बड़े रूप में सामने आ गई।

 

Created On :   1 March 2018 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story