- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों...
एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण करना होगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने हिदायत दी है । कलेक्टर ने आज निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान संचालक को वितरण व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी ,ताकि उपभोक्ताओं को खाधान्न और केरोसिन प्राप्त करने के लिए देर तक इंतजार न करना पड़े ।उन्होंने उपभोक्ताओं से भी चर्चा की तथा उनसे जाना कि उनके हिस्से का गेहूँ , चाँवल , नमक और मिट्टी तेल मिलता है या नहीं । श्री यादव ने इस उपभोक्ताओं से कहा कि पीओएस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने और हस्ताक्षर करने के पहले यह देखलें की जो वस्तुएं उन्हें प्राप्त हुई है उनसे हस्ताक्षर भी उन्हीं पर लिये जा रहे है या नहीं । कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से प्राप्त किये खाद्यान्न की पावती भी लेने कहा । उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार रशीद नहीं देता है तो उसकी शिकायत क्षेत्र के एसडीएम , खाद्य अधिकारी या सीधे उन्हें दें ।
श्री यादव ने सभी राशन दुकानों के सूचना पटल पर क्षेत्र के एसडीएम , तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक के साथ - साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक और यहाँ तक की कलेक्टर का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जाएं । उन्होंने कहा कि पनागर की राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो दुकान संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ।श्री यादव ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से उनके हिस्से का पूरा-पूरा खाद्यान्न मिले और उन्हें लम्बी लाइनों में न लगना पड़े यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा । श्री यादव ने इस मौके पर उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की जांच भी की ।
Created On :   14 Nov 2019 6:07 PM IST