- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी रजिस्ट्री से कराया नामांतरण...
फर्जी रजिस्ट्री से कराया नामांतरण एसडीएम ने कर दिया निरस्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जमीनों के कारोबार में जबरदस्त तरीके से फर्जीवाड़ा तरह-तरह से किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण बरगी क्षेत्र का है जहाँ की लगभग 5 एकड़ भूमि के फर्जी कागजात तैयार कराकर नामांतरण भी करा लिया गया। एसडीएम जबलपुर के पास जब मामला पहुँचा तो उन्होंने जाँच पड़ताल कराई जिसमें सुनवाई के दौरान पाया गया कि जिसकी जमीन है उसने बेची ही नहीं थी। इसके बाद उन्होंने नामांतरण निरस्त कर मूल भू-स्वामी के नाम पर रिकॉर्ड में दर्ज करने के आदेश जारी किये। प्रकरण के अनुसार पाटन ग्राम मैली निवासी फूल सिंह की 5 एकड़ से ज्यादा जमीन बरगी में थी। इस जमीन के फर्जी रजिस्टर्ड विक्रय पत्र तैयार कर सिवनी केवलारी निवासी रामनाथ परते ने तहसील कार्यालय में नामांतरण करने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन के बाद उनका तहसीलदार ने नामांतरण करते हुए रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज कर दिया। जमीन में हुए फर्जीवाड़ा की जानकारी जब फूल सिंह को लगी तो उन्होंने जबलपुर एसडीएम के न्यायालय में आवेदन दिया और दस्तावेज पेश किये। मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने रजिस्ट्री कार्यालय से जब रिकॉर्ड मँगाया तो पता चला कि जमीन की रजिस्ट्री ही नहीं हुई है। मामले में हुए फर्जीवाड़े को देखते हुए एसडीएम ने आदेश पारित किया और नामांतरण के आदेश को निरस्त कर दिया और भूमि स्वामी का नाम दर्ज करने के आदेश दिये।
नोटिस के बाद भी नहीं हुए उपस्थित
बरगी क्षेत्र में खसरा नंबर 616/1/1 के रकबा 2.01 हैक्टेयर जमीन को लेकर जो विवाद था उस पर एसडीएम न्यायालय से रामनाथ परते को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। जाँच के दौरान जब पूरा मामला सामने आया तब भी उपस्थित होने के निर्देश दिये गये इसके बाद भी न आने पर नामांतरण निरस्त किया गया है और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
Created On :   21 Dec 2020 1:42 PM IST