मुआवजा दिलाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया एसडीएम का बाबू

लोकायुक्त ने तहसील कार्यालय में की ट्रैप की कार्रवाई मुआवजा दिलाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया एसडीएम का बाबू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जमीन अधिग्रहण के बदले शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत माँगने वाले एसडीएम के बाबू इंद्रजीत सिंह धुरिया को लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। पीडि़त भू-स्वामी द्वारा शिकायत किए जाने पर लोकायुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर तहसील कार्यालय में घेराबंदी की और रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई की जानकारी लगने पर तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई थी।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि तिलवाराघाट क्षेत्र में रहने वाले विकास दुबे ने लोकायुक्त संगठन को शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम घाना में खसरा नंबर 44-2 जिसमें उसकी 4 पक्की दुकानें थीं। शासन द्वारा उसकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया और उसके एवज में 1 लाख 94 हजार का मुआवजा स्वीकृत किया गया था। इसका भुगतान जबलपुर तहसील कार्यालय स्थित एसडीएम ग्रामीण के यहाँ से होना था। पीडि़त ने एसडीएम के बाबू इंद्रजीत धुरिया से संपर्क किया तो उसने मुआवजा स्वीकृति कराने के बदले 5 हजार की रिश्वत माँगी। आवेदक द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। लोकायुक्त टीम द्वारा जाल बिछाया गया और गुरुवार की दोपहर आवेदक को रिश्वत की रकम लेकर एसडीएम के बाबू के पास भेजा। जैसे ही उसने रंग लगे हुए नोट अपने हाथ में लिए लेाकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे मुचलके पर रिहा किया गया।

 

 

Created On :   6 Oct 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story