कलेक्टर के बजाए एसडीओपी ने दिया जवाब, कोर्ट ने सरकार पर लगाई एक लाख की कॉस्ट

SDOP responded instead of collector, court imposed cost of one lakh on government
कलेक्टर के बजाए एसडीओपी ने दिया जवाब, कोर्ट ने सरकार पर लगाई एक लाख की कॉस्ट
कलेक्टर के बजाए एसडीओपी ने दिया जवाब, कोर्ट ने सरकार पर लगाई एक लाख की कॉस्ट

सिवनी के एक युवक पर एनएसए लगाए जाने पर हाईकोर्ट ने कहा- च्सरकार की ऐसीभूमिका से हम नाखुश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सिवनी के एक युवक पर एनएसए लगाए जाने के मामले पर कलेक्टर के बजाए एसडीओ(पी) द्वारा जवाब दिए जाने को हाईकोर्ट ने जमकर आड़े हाथों लिया है। जस्टिस संजय यादव और जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने इस मामले पर सरकार की भूमिका पर नाखुशी जताते हुए एक लाख की कॉस्ट लगाते हुए कलेक्टर के शपथपत्र के साथ जवाब पेश करने की मोहलत दी है। साथ ही कॉस्ट की रकम 7 दिनों के भीतर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा करने के भी निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
यह मामला सिवनी जिले के डूंडासिवनी के कबीर वार्ड में रहने वाले शुभम बघेल की ओर से दायर किया गया है। आवेदक को सिवनी कलेक्टर के 3 जुलाई 2019 के आदेश पर एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था। इससे पहले 22 मई 2019 को कथित तौर पर ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहन में गोमांस ले जाने के शक में तीन युवकों और एक महिला की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया था और उसमें आरोपियों की सूची में शुभम बघेल का भी नाम था। इस मामले में शुभम बघेल व अन्य को सिवनी पुलिस ने आरोपी बनाया था, लेकिन उसकी जमानत होने के बाद सिवनी कलेक्टर ने उस पर एनएसए लगाते हुए तीन माह के लिए हिरासत में रखने कहा। इसी आदेश की वैधानिकता को चुनौती देकर यह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी।
मामले पर हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने युगलपीठ को बताया कि पूर्व में मप्र हाईकोर्ट ने एक मामले पर व्यवस्था दी है कि एनएसए के मामले में जवाब के साथ सिर्फ और सिर्फ जिला कलेक्टर का शपथपत्र आना चाहिए। बावजूद इसके इस मामले में
कलेक्टर के बजाए सिवनी के एसडीओ(पी) और मामले के ओआईसी संजीव पाठक ने जवाब के साथ अपना शपथपत्र दिया है। इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए युगलपीठ ने सरकार के रवैये पर नाखुशी जताते हुए एक लाख रुपए की कॉस्ट लगाई।
वीडियो भी हुआ था वायरल:
 तीन युवकों और एक महिला की पिटाई से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में सड़क किनारे पेड़ से बांधकर एक लड़के को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था। बांधा गया युवक उस  वाहन का ड्राइवर था, जिसमें गोमांस को ले जाने का शक था। शुभम उनसे बार-बार छोडऩे की गुहार लगा रहा था, लेकिन आरोपी उसकी लगातार  लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे थे।
 

Created On :   13 Feb 2020 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story