- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सागर- डिवाइडर पर चढ़ते ही कार में...
सागर- डिवाइडर पर चढ़ते ही कार में आग लगी, युवक जिंदा जला, पत्नी गंभीर सागर के पास हादसा
डिजिटल डेस्क सागर । बहेरिया थाना क्षेत्र के लिधौरा-साईखेड़ा के बीच शुक्रवार सुबह डिवाइडर पर चढ़ते ही कार में आग लग गई। कार में सवार पति की जलकर मौत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में गैस किट लगी हुई थी। किसी से आग लगने का संदेह है। पुलिस के अनुसार साजिद खान (36) निवासी मकरोनिया अपनी पत्नी रिजवाना खान (32) के साथ कार में सवार होकर सागर से सुरखी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान साईखेड़ा से लिधौरा के बीच कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़़ गई। जिससे कार में आग लग गई । आग लगने से कार में सवार साजिद की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी रिजवाना गंभीर रूप से जख्मी हैं। अचेत अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि घायल महिला के होश में आने के बाद बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ही घटनाक्रम की हकीकत सामने आएगी।
Created On :   1 May 2021 2:22 PM IST