न्यूनतम सुरक्षा मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों को सील करने के निर्देश

Seal coaching institutes not follow safety criteria instructions
न्यूनतम सुरक्षा मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों को सील करने के निर्देश
न्यूनतम सुरक्षा मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों को सील करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने जांच और नोटिस के बावजूद न्यूनतम सुरक्षा मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों को सील करने की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों को बंद कराने की कार्यवाही की शुरुआत ऐसे कोचिंग संस्थानों से की जाये जो बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से  बताई गई कमियों को दूर करने  के प्रति कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं । यादव आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे ।

कलेक्टर ने कहा कि कोचिंग संचालकों को सुधार के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है। जांच और नोटिस के बाद इस बारे में उनकी बैठक भी बुलाई भी जा चुकी है । लेकिन इस सब के बावजूद कई कोचिंग संस्थानों के संचालकों द्वारा  इस दिशा में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई गई। यादव ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को सील करने की कार्यवाही की शुरुआत ऐसे संस्थानों से की जाए जहाँ बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बताई गई कमियों को दूर करने की कोई भी पहल नहीं की गई । यादव ने बैठक में स्वास्थ्य के लिये हानिकारक खाद्य पदार्थों के विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने के लिए बड़े प्रतिष्ठानों, होटल, स्टोर्स, मॉल, रेस्टारेंट तथा फल गोदामों एवं थोक विक्रेताओं के यहाँ जाँच की कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद - बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद- बीज के विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच में और तेजी लाने की हिदायत दी। यादव ने कहा कि अमानक खाद - बीज का विक्रय करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए ।

पौधारोपण की शुरुआत करने के निर्देश

कलेक्टर ने  बैठक में सभी शासकीय विभागों के जिला प्रमुखों को कार्यालय परिसर ,स्कूल -कॉलेज ,सड़कों ,शासकीय भूमि ,तालाब एवं नहरों के किनारे पौधारोपण की शुरुआत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे उतने ही लगाए जाए जितनों की सुरक्षा की जा सके। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संभावित हितग्राहियों तथा सम्बल योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के काम में तेजी लाने के निर्देश स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर ने सम्बल योजना के हितग्राहियों का सत्यापन 15 जुलाई तक हर हालत में पूरा कर लेने की हिदायत दी।  यादव ने सीएम हेल्पलाइन से तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने दस्तक अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करने की दिशा में अच्छा काम करने पर अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की।

Created On :   8 July 2019 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story