- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रहवासी इलाके में चल रही ऑइल...
रहवासी इलाके में चल रही ऑइल फैक्ट्री की सील
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कसौधन नगर के एक मकान में वाहनों में उपयोग में आने वाले इंजन ऑइल की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। रहवासी क्षेत्र में नियम विरुद्ध तरीके से ज्वलनशील पदार्थ इक_ा कर रिफिलिंग किए जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मकान से ड्रमों व डिब्बों में पैक करके रखा गया करीब 4 सौ लीटर ऑइल, पैकिंग मशीन सहित करीब ढाई लाख का माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मकान को सील किया गया।
टीआई रीना पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसौधन नगर में आशीष यादव के मकान में मैक्स ब्रांड के नाम से इंजन ऑइल की पैकिंग कर बेचा जाता है। रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ एकत्र किए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर मकान में रोहित खत्री निवासी रामनगर अधारताल व संजेश हरदहा निवासी नैनपुर मंडला हाल मुकाम कसौधन नगर ने बताया कि वे इंदौर से टैंकरों में लूज ऑइल बुलाकर यहाँ अपने ब्रांड के नाम से पैकिंग कर बेचते हैं। उनके पास रहवासी क्षेत्र में कारोबार की अनुमति संबंधी दस्तावेेज नहीं थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने मकान की तलाशी लेते हुए 5 ड्रमों में व 1 लीटर वाली 70 कुप्पियों में भरा ऑइल, पैकिंग मशीन व खाली डिब्बे कुल कीमत ढाई लाख का माल जब्त किया।
Created On :   23 Sept 2021 11:13 PM IST