- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूर्व विधायक पुत्र की तलाश जारी, एक...
पूर्व विधायक पुत्र की तलाश जारी, एक साथी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ाकलां में रेत निकासी को लेकर फायरिंग कर आतंक मचाने वाले पूर्व विधायक के पुत्र गोलू का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला, उधर उसके एक साथी को सागर से लौटते समय बेलखेड़ा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार कूंड़ाकलां गाँव में नर्मदा के घाट से रेत निकालकर ट्रैक्टरों के माध्यम से बाहर लाने का विरोध करते हुए पूर्व विधायक पुत्र गोलू सिंह रेत घाट से सीधे हाइवा में लोड करने के लिए कह रहे थे इससे गाँव के करीब आधा सैकड़ा लोगों के बेरोजगार होने की बात कहते हुए लोगों ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर गोलू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाँव में धाबा बोल दिया था और कई राउंड फायरिंग की थी जिसके बाद गाँव वालों ने आक्रोश जताते हुए सभी को खदेड़ दिया था। उक्त घटना में शामिल गोलू सिंह का एक साथी अजय सिंह निवासी सुनरादेही घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
Created On :   19 July 2020 5:58 PM IST