नकली सोना बेचने वाले गिरफ्तार -मास्टर माइंड समेत दो की तलाश जारी 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नकली सोना बेचने वाले गिरफ्तार -मास्टर माइंड समेत दो की तलाश जारी 

 डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत तीन मंदिर के पास उतैली में रहने वाले आभूषण दुकानदार पंकज सोनी पुत्र शंकर सोनी को नकली सोना बेचने वाले तीन आरोपियों को कोटर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं मास्टर माइंड समेत दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैरिहा निवासी जीतेन्द्र सिंह ने कुछ दिन पूर्व सुग्रीव सिंह पुत्र चेतराम सिंह 25 वर्ष निवासी उतैली,उदयभान सिंह पुत्र रघुनाथदीन सिंह 49 वर्ष निवासी अबेर,संदीप सिंह पुत्र राजधर पटेल 30 वर्ष निवासी लौलाछ और गौरव सिंह परिहार निवासी सिजहटा के साथ मिलकर नकली सोनी बेचकर  तगड़ा माल कमाने की योजना बनाई थी। तब सुग्रीव ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले आभूषण दुकानदार पंकज सोनी से संपर्क कर कम कीमत में सोना दिलाने का प्रस्ताव रखा,तो व्यवसायी ने नमूना देखने की बात कहीं,लिहाजा 14 मई को टिकुरी पेट्रोल पंप के पास बुलाकर आरोपियों ने पंकज को सोने के बिस्किट का टुकड़ा दिया,जिसकी जांच कराने के बाद 16 मई को अंतिम लेन-देन की तारीख तय कर दी गई। निर्धारित दिन पर दुकानदार ने टिकुरी जाकर 3 लाख रुपए देकर  ढ़ाई सौ ग्राम सोना खरीद लिया। 
ऐसे हुआ खुलासा
लेकिन जब आभूषण व्यवसायी ने हनुमान चौक के एक टंचनालय में सोने की जांच कराई तब पता चला कि जालसाजों ने उसे सोने का पानी चढ़ा पीतल पकड़ा दिया है। ऐसे में ठगी के शिकार हुए व्यवसायी ने फौरन कोलगवां पुलिस से संपर्क कर आपबीती सुनाई तो धारा 420 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर डायरी कोटर भेज दी गई,जहां पुलिस ने जांच शुरु कर 24 घंटे के भीतर उदयभान, सुग्रीव और संदीप को पकड़ लिया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरी रकम जीतेन्द्र के पास है। इस कार्रवाई में एसआई एसएनपी वर्मा और उनकी टीम शामिल थी।

Created On :   19 May 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story