- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूर्व विधायक पुत्र की तलाश जारी,...
पूर्व विधायक पुत्र की तलाश जारी, तीन और साथी गिरफ्तार, दो राइफलें भी जब्त की गईं

By - Bhaskar Hindi |19 Aug 2020 6:23 PM IST
पूर्व विधायक पुत्र की तलाश जारी, तीन और साथी गिरफ्तार, दो राइफलें भी जब्त की गईं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम कूंडाकला में विगत 12 जुलाई को रेत निकासी को लेकर पूर्व विधायक पुत्र गोलू सिंह ने अपने साथियों के साथ दनादन फायरिंग कर जमकर आतंक मचाया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में गोलू सिंह अभी भी फरार है, वहीं उसके तीन साथी दिनेश पटैल, रूप सिंह व बिज्जू किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो राइफलें जब्त कीं। उनकी गिरफ्तारी के दौरान काफी हंगामा हुआ। ज्ञात हो कि इस मामले में पूर्व में करीब 8 आरोपियों से वाहन व राइफल आदि जब्त किए गये थे, वहीं गोलू की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने इनाम घोषित किया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और उसके साथियों की भी धरपकड़ की जा रही है।
Created On :   19 Aug 2020 6:23 PM IST
Next Story