सिगरेट की स्मगलिंग करने वाली फर्मों की सर्चिंग

Searching for cigarette smuggling firms
सिगरेट की स्मगलिंग करने वाली फर्मों की सर्चिंग
सिगरेट की स्मगलिंग करने वाली फर्मों की सर्चिंग

सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा की टीमों ने नैनपुर और जबलपुर में की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
टॉफी-बिस्किट के िडब्बों में 25 लाख की कीमत की सिगरेट स्मगलिंग करने के मामले में सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने नैनपुर और जबलपुर की दो फर्मों में स्टॉक चैक करने के िलए सर्चिंग की। जाँच में दोनों फर्मों के स्टॉक और दस्तावेजों में गड़बडिय़ाँ मिली हैं, फिलहाल दोनों टीमों की जाँच बुधवार की देर रात तक जारी रही, लिहाजा किसी तरह का जुर्माना या अन्य तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन जाँच पूरी होने के बाद सीजीएसटी वैधानिक कार्रवाई करेगा। 
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम सीजीएसटी मुख्यालय में सूचना मिलने पर निवारक शाखा की टीम ने जबलपुर की सीमा में पहुँचते ही वाहन रोककर जाँच की, तो उसके अंदर रखे 35 टॉफी-बिस्किट के डिब्बों के अंदर छिपाकर आईटीसी कंपनी की 25 लाख की कीमत की सिगरेट लाई जा रही थी। जाँच में पाया गया था कि जब्त सिगरेट नैनपुर की महेश कॉन्फेक्शनरी नाम की फर्म से जबलपुर स्थित महामाया इंटरप्राइजेस नाम की फर्म में शिफ्ट की जा रही थी। लिहाजा सीजीएसटी ने दोनों फर्मों को नोटिस जारी किए थे। सीजीएसटी के ज्वॉइंट कमिश्नर  नीरज चौबे के अनुसार नैनपुर स्थित महेश कॉन्फेक्शनरी और जबलपुर की महामाया इंटरप्राइजेस फर्मों पर दो अलग-अलग टीमों ने पहुँचकर सर्चिंग की। श्री चौबे के अनुसार स्टॉक और दस्तावेजों की जाँच में गड़बड़ी मिली है, लेकिन अभी जाँच जारी है, लिहाजा जाँच पूरी होने के बाद दोनों फर्मों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 


 

Created On :   6 Feb 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story