- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दूसरी बड़ी वारदात: एक और एटीएम...
दूसरी बड़ी वारदात: एक और एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत सज्जनपुर कस्बे में लगा इंडिया-वन का एटीएम बूथ बीती रात अज्ञात बदमाश ले उड़े। माना जा रहा है कि बदमाशों ने रस्से की मदद से ढाई क्ंिवटल वजन के एटीएम को किसी वाहन से बांधा और उखाड़ ले गए। इससे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों में ब्लैक कलर का स्प्रे कर उन्हें नाकाम कर दिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का मानना है कि बदमाश सतना की ओर भागे। बताया गया है कि एटीएम बूथ की बिजली विगत 10 दिनों से कटी हुई थी। जिले में 100 दिन के अंदर ऑटोमैटिक टेलर मशीन को एक ही पैटर्न पर उखाड़ कर ले जाने की ये दूसरा बड़ी वारदात है।
ढाई लाख की नकदी का अनुमान
अभी ये तय होना बाकी है कि उखाड़ कर ले जाए गए इंडिया-वन एटीएम में आखिर कितनी नकदी थी,माना जा रहा है कि वारदात के समय इसमें तकरीबन ढाई लाख रुपए थे। बताया गया है कि हाल ही में इस जगह पर कैश वैन भी दो बार देखी गई थी। पुलिस ने बताया कि सज्जनपुर कस्बे में नेशनल हाइवे किनारे बेटालाल पांडेय की 4 दुकानों में से एक में इंडिया-वन का एटीएम बूथ स्थापित है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग डेढ़ से पौने 2 बजे के बीच बदमाशों ने ये वारदात की। असल में इसी बीच मौसम की खराबी के कारण बिजली बंद हुई और बारिश शुरु हो गई। घटना की खबर पर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे रामपुरबघेलान के थाना प्रभारी मनोज सोनी ने पड़ताल शुरु कर दी है। फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट अजीत सिंह और फोरेंसिंक के विशेषज्ञ डा.महेन्द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर सुराग तलाशने शुरु कर दिए हैं। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-380 के तहत अपराध कायम किया गया है।
ऐसा पहली बार नहीं : लुट चुकी है 30 लाख की नकदी
जिले में किसी ऑटोमैटिक टेलर मशीन को उखाड़ ले जाने की ये कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले पिछले साल 26 सितंबर की रात अज्ञात बदमाश अमरपाटन में सतना रोड पर स्थित एसबीआई का एटीएम बूथ बगैर नंबर की सफेद स्कार्पियो कार्य की मदद से उखाड़ कर ले गए थे। बदमाशों ने एटीएम को स्कार्पियों में मजबूत रस्सों की मदद से बांध कर उखाड़ा था। इस मशीन के सेल्फ बोल्ट (कैश बॉक्स) में 30 लाख की नकदी थी। पेशेवर गिरोह ने इससे पहले सीसीटीवी कैमरों को ब्लैक कलर का स्प्रे करके बेकाम कर दिया था। बदमाश डीवीआर भी ले गए थे। पुलिस अभी तक इस वारदात का सुराग तक नहीं लगा पाई है। इस वारदात के पीछे किसी अंतराज्यीय गिरोह का हाथ माना गया है।
Created On :   5 Jan 2020 7:31 PM IST