- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे को पहचानने से इनकार करने...
राज ठाकरे को पहचानने से इनकार करने पर सुरक्षारक्षक को पीटा, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के नाम पर जबरन वसूली के आरोप में पुलिस ने मराठी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में एक महिला अभिनेत्री भी आरोपी है। पुलिस ने उसे भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला चौकीदार से मारपीट करती नजर आ रही है क्योंकि उसने यह कह दिया कि वह राज ठाकरे को नहीं जानता। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम मिलन वर्मा, युवराज बोरहाडे और सागर सोलनकर है। मिलन निर्देशक, युवराज निर्माता जबकि सागर उनका ड्राइवर है। सुरक्षा रक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी मालाड स्थित मालवणी के मड इलाके में शूटिंग की जगह खोजने के बहाने एक बंगले में पहुंचे थे। वायरल वीडियों में महिला सुरक्षा रक्षक की पिटाई करते हुए यह कहती है कि तुम राज ठाकरे को नहीं पहचानते क्या, किसके लिए काम करता है और महाराष्ट्र, मुंबई में कैसे रहता है। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने पैसों की भी मांग की। साथ ही सुरक्षा रक्षक से मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी महिला को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मामले में मनसे नेता दिनेश सालवी का दावा है कि राज ठाकरे की तस्वीर न पहचानने पर महिला ने सुरक्षा रक्षक से मारपीट की थी लेकिन पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है वह गलत है।
Created On :   17 Oct 2021 7:39 PM IST